‘हमने देखा Air Strike हमले के तुरंत बाद एंबुलेंस से छटपट ले गए थे 35 शव’ पढ़ें रिपोर्ट

540
5732

नई दिल्ली: पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक की जगह पर मौजूद चश्मदीदों ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। चश्मदीदों के मुताबिक, 26 फरवरी को हुए एयर स्ट्राइक के घंटों बाद उन्होंने देखा कि घटनास्थल से एक एंबुलेंस के जरिए 35 शव वहां से बाहर भेजे गए।

चश्मदीदों के अनुसार मृतकों में 12 लोग ऐसे शामिल है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह एक अस्थायी झोपड़ी में सो रहे थे। मारे गए लोगों ने कई ऐसे भी हैं जो पहले पाकिस्तानी सेना में काम कर चुके थे। स्थानीय सरकारी अधिकारियों के लिए काम करने वाले सूत्रों ने पहचान छिपाने की शर्त पर जानकारी दी और कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

पत्रकार ने एन्क्रिप्टेड संचार साधनों का उपयोग करके चश्मदीदों से बात की थी। सूत्रों ने कहा, एक पूर्व पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) अधिकारी जो स्थानीय रूप से ‘कर्नल सलीम’ के रूप में जाना जाता वह मारा गया जबकि एक ‘कर्नल ज़ार ज़ाकिरी'” घायल हो गया था। पेशावर के जैश-ए-मुहम्मद के ट्रेनर मुफ़्ती मोईन और विस्फोटक उपकरण-निर्माण विशेषज्ञ उस्मान गनी भी मारा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, फिदायीन ट्रेनिंग कर चुके बारह जैश-ए-मुहम्मद आतंकी अस्थायी झोपड़ी में रह रहे थे जो बमबारी में मारे गए। हालांकि इस क्षेत्र के चश्मदीद गवाह  अलग-अलग बातें कह रहे हैं। विभिन्न गवाहों ने कहा कि जाबा टॉप में कोई जैश-ए-मुहम्मद के लड़ाके नहीं थे।

ये भी पढ़ें: बालाकोट के लोगों ने उठाए IAF पर सवाल, कहा, आतंकियों के शव दिखाए भारत

कई स्थानीय निवासियों ने टेलीविजन और प्रिंट पत्रकारों को बताया कि कुछ लोगों को चोट आई थी। हमले के कुछ दिनों बाद ही गवाहों से बातचीत की गई। कई मीडिया संस्थानों ने बताया कि उन्हें जाबा के सभी क्षेत्रों में बिना अनुमति के जाने की अनुमति नहीं थी।

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित रणनीतिक संस्थान के नेथन रुजर ने स्वतंत्र तौर पर सेटेलाइट से ली गई फोटो का विश्लेषण किया। इस विश्लेषण में उन्होंने पाया कि ‘ज्यादा नुकसान के कोई स्पष्ट सबूत नहीं है इसलिए यह भारतीय मीडिया के दावों को सही साबित नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:
शर्मनाक: बार-बार रेप करने से 10 साल की बच्ची हुई गर्भवती, मामला दर्ज
भीलवाड़ा: पेड़ के तने और टायर से बांधकर मजदूर को जिंदा जलाया, आरोपी फरार
कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के 70 ठिकाने जल्द होंगे सील, कई नेता हिरासत में
आ गया भारत का अभिनंदन, पाकिस्तान ने कमांडर का दवाब में बनाया Video
UGC NET 2019: जून परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
Maha Shivratri 2019: इस साल है महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग, शिव देंगे अपने भक्तों को मनचाहा फल
जैश के निशाने पर पूरी दिल्‍ली, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here