किसान केसरी मिर्धा जयंती मनाई

0
484

आज राष्ट्रीय जाट एकता मंच की तत्वाधान में श्री बलदेव राम मिर्धा जयंती मनाई गई इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ रतन सिंह ने बताया कि किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा को, समाज को सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर परिपक्व बनाने का श्रेय दिया जाता है ,तथा युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर प्रशासनिक एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया वही प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौधरी ने मिर्धा जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला इस अवसर पर संरक्षक मोकम सिंह जी महासचिव जितेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी पूनमचंद , जी महेंद्र आचरा, महेश चौधरी, विक्रम गुड़ा, विरेंद्र बगड़िया, अनिल चौधरी ,विकास चौधरी मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी , रामनिवास चौधरी ,ने मिर्धा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सचिव गंगाराम चौधरी ने साथ ही बताया कि 50 के दशक में मारवाड किसान सभा बनाकर किसानों के बीच सियासी अलख जगाई किसान मजदूर गरीब दीन हीन को समाजसेवी मिर्धा ने सहारा दिया एवं प्रेरित किया इस अवसर पर सिद्धार्थ एकेडमी के संचालक गजेंद्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l

पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..