शिव परिवार खाटू श्याम जी एवं हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आगाज

0
64
हनुमानगढ़। श्री पीरखाना एवं मां भगवती सेवा समिति द्वारा श्री पीर खाना में शिव परिवार खाटू श्याम जी एवं हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आगाज भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा को पीरखाना के मुख्य सेवादार बाबा विकास बंसल मलोट वाले, पूर्व सभापति संतोष बंसल, पीरखाना अध्यक्ष मनीष सिंगला द्वारा जय श्री श्याम के जयकारों के साथ रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथों में श्याम ध्वज लिए भजनों पर झूमते पुरुष व पीछे-पीछे सिर पर कलश धारण किए महिलाएं शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। श्री पीर खाना में समिति सचिव मुकेश मित्तल ने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं उसके बाद हवन यज्ञ का आयोजन होगा। हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का और रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा होंगे। उन्होंने बताया कि श्री पीरखाना में स्थापित होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मोहित गर्ग, खाटू श्याम जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मनोज अग्रवाल एवं संकट मोचन हनुमान जी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान सुरेश मित्तल होगे।
श्री पीरखाना शहर के हृदय स्थल में होने के कारण व साथ ही पांच मूर्तियां एक साथ पीरखाने में होने के कारण मंदिर विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। संभवत पूरे राजस्थान में पीरखाना मे मंदिर हनुमानगढ़ में एकमात्र है। इस मौके पर अमरनाथ सिंगला , भारत भूषण, सोम प्रकाश अग्रवाल , मनीष अग्रवाल,  मुकेश मित्तल, महेंद्र पाल गर्ग,प्रवीण मित्तल ,विक्रम बंसल, शशि सिंगला, मोनू गर्ग,  जिमी गर्ग, मोहित गर्ग, सुरेश मित्तल, वीरेंद्र कुमार गोयल,दर्शन लाल , वेद भूषण सिंगला, नीटू गर्ग,  दीपक  सिंगला , सतपाल गर्ग, महेश जसूजा, अमृत सिंगला, चिमन मित्तल, हेमंत गोयल, विजय बर्तन वाले, भूषण गर्ग, विक्रम बंसल, डिम्पल मित्तल, विजय बंसल सहित श्री पीरखाना के अनेकों सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।