बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
57
हनुमानगढ़। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ जंक्शन एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघ टाउन द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष में जंक्शन अम्बेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ओमप्रकाश गोधा थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर ने संविधान द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था देकर देश के नागरिकों को समान अवसर एवं समान अधिकार प्रदान किए। देश उनके द्वारा लिखे गए संविधान के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
उन्होने कहा कि भारत के संविधान की रचना करते हुए बाबा साहेब ने जिस तरह से शोषित और पिछड़े व्यक्ति को भी समानता का अधिकार दिया, उसी का नतीजा है कि आज भारत की पहचान पूरे विश्व में आमजन को मिले सर्वाधिक लोकतांत्रिक अधिकारों वाले राष्ट्र के रूप में होती है। उन्होने कहा कि बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलने से समाज में आपसी सद्भावना व भाईचारा मजबूत होगा। वक्ताओं ने कहा, ‘अपने पूरे जीवन में डॉ. आंबेडकर ने तमाम मुश्किलों के बीच अपने लिए एक खास रास्ते का निर्माण किया और अपनी असाधारण और बहुआयामी उपलब्धियों के लिए सराहना हासिल की।
आंबेडकर मानवाधिकारों के पुरजोर समर्थक थे, जिन्होंने भारत के वंचित समुदायों के लोगों के सामाजिक-आर्थिक स्तर में सुधार और उनके बीच शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ का गठन किया था। डॉ. आंबेडकर ने एक बेहतर और न्यायपूर्ण समाज की कल्पना की थी और जीवन भर इसके लिए संघर्ष किया. वह एक आधुनिक भारत का निर्माण करना चाहते थे, जहां जाति के आधार पर या किसी और वजह से कोई भेदभाव न हो. जहां सदियों से पिछड़ेपन से जूझ रहीं महिलाएं और समुदाय आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की समानता का लुत्फ उठा सकें। कार्यक्रम में समाज की 78 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री लखपत मेहरड़ा, अमीचंद सांव, अमित सुड्डा, राजेश कालवा, विनिता लोमरोड़, डॉ. शांतीलाल जावा, इन्द्रजीत निनाणियां, पवन मोर्य, गोविंद रेगर, संन्तलाल रेगर, ओमप्रकाश होटला, संतोष भंगा, दौलतराम कालवा, अरूण कण्डा, महावीर चौपड़ा, कौशल कुमार, जयराम, प्रेमराज नायक, दलीप बसेर, मांगूराम, निखिल बीबान, कालूराम, अरनोद, लछाराम, नत्थूराम, बंजरग लाल मीणा, हरिसिंह, रामप्रताप, देवीलाल, सुरेंद्र खटीक, डॉ. हरिप्रसाद, प्रीतहसनी, शुभम कण्डा, आर. डी. मेहरड़ा, उग्रीम मेघवाल आदि उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।