Budget Live: जानिए राजस्थान को इस बजट में क्या मिला

0
626
जयपुर: सीएम वसुंधरा राजे ने राज्य के 2017-18 के बजट में सिगरेट को छोड़कर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। उद्योगों पर फोकस किया गया। सिक यूनिट्स के लिए कई प्रावधान लाए गए हैं। बजट भाषण के दौरान दो बाद कांग्रेस सदस्यों की ओर से व्यवधान पैदा करने की कोशिश की गई। अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने एक सदस्य को बाहर निकाले जाने की चेतावनी भी दे डाली। यहां पढ़ें पूरा बजट…
  • बजट भाषण समाप्त
  • जलप्रदाय की बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत—प्रतिशत छूट
  • आवासन मंडल के सभी श्रेणियों के मकानों की बकाया किश्तों को दिसंबर 2017 तक जमा कराने पर ब्याज में शत—प्रतिशत छूट
  • प्रदेश के सभी पंजीयक कार्यालय पंजीयन सॉफ्टवेयर से जुड़ेंगे
  • प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को मंदी से उबारने के लिए की सीएम ने कई घोषणाएं
  • सरसों तेल मिलों को दी जाएगी इंवेस्टमेंट पॉलसी की सभी श्रेणियों में छूट
  • भीलवाड़ा: वस्‍त्रनगरी को मिली बड़ी सौगात: प्रवेश कर मिली राहत
  • मेट्रो को मिलेगी विद्युत कर और सेस में छूट
  • जीएसटी के तहत पंजीकृत व्यापारियों के लिए जयपुर में बनेगा हेल्थ सेंटर
  • प्रदेश के सभी नगरी निकायों में शुरू की जाएगी अन्नपूर्णा रस योजना
  • राजसमंद व कुंभलगढ़ में खुलेगा कन्या महाविद्यालय
  • प्रदेश में जल्द लागू होगा जीएसटी, जीएसटी के लिए हर जिले में बनेगी हेल्प डेस्क
  • अराजपत्रित कर्मचारियों की भी होगी निशुल्क स्वास्थ्य जांच
  • उदयपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल खुलेगा
  • जल्द लागू होगा राज्य में 7वां वेतन आयोग, सरकार ने 7वें वेतन आयोग के लिए बना दी है कमेटी
  • प्रदेश के सभी नगरी निकायों में शुरू की जाएगी अन्नपूर्णा रस योजना
  • 289 उपखंड कार्यालयों का नवीनीकरण किया जाएगा
  • जामडोली में खुलेगा प्रदेश का पहला आईएलडी कौशल विकास विश्वविद्यालय
  • संभागीय मुख्यालयों पर सायबर फोरेंसिक लैब की स्थापना होगी
  • अटल सेवा केंद्रों पर चरणबद्ध तरीकों से वाई फाई सुविधा दे जाएगी
  • 5000 से अधिक आबादी वाले गांव बनेंगे स्मार्ट विलेज
  • जालौर, उदयपुर, जोधपुर, राजसमंद, अलवर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में 165 करोड़ की लागत से खोली जाएंगी नई आईटीआई
  • स्किल यूनिवर्सिटी जामडौली में बनेगी
  • पीडीएस को मजबूत करने के लिए खर्च किए जाएंगे 18 करोड़ रुपए
  • जयपुर समेत चार स्मार्ट शहरों के लिए 640 करोड़ की घोषणा
  • सरकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए 1000 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान
  • सलेमाबाद निम्बार्क कोर्ट बनेगा धार्मिक पर्यटन स्थल, देखने आएगी दुनिया
  • BUDGET 2017- औद्योगिक विकास के लिए बनेगा सिंगल विंडो सिस्टम
  • धौलपुर में 100 करोड रुपए खर्च कर बनाया जाएगा नया जिला चिकित्सालय
  • राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज भरतपुर को छात्रावास निर्माण के लिए करोड़ की राशि दी जाएगी
  • करौली और धौलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेजों को दी जाएगी 1—1 करोड़ रुपए सहायता राशि
  • आगामी वित्तीय वर्ष में उच्च शिक्षा में किए जाएंगे 1399 करोड रुपए खर्च
  • संभाग स्तर के 7 महाविद्यालयों में साइंस स्मार्ट लैब स्थापित की जाएंगी
  • सरकार ने की है 35000 शिक्षकों की भर्ती, 86 हजार को दी पदोन्नति
  • 50 स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा
  • तीन लाख बालिकाओं को दिया जायेगा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
  • स्टेडियमों के विकास पर सरकार करेगी 4 करोड़ खर्च
  • विधवा पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये घोषणा
  • जोधपुर में बजट को मिला अब तक ये सब, देखें हाईलाइट्स
  • पेयजल के लिए 80 करोड़ की सौगात, किसानों के लिए भी खुशखबरी
  • शुरू की जाएगी मदरसा जनसहभागिता योजना
  • एसएमएस, चौगान, विद्यानगर स्टेडियम में होंगे विकास कार्य
  • झुंझुनूं में वॉलीबॉल एकेडमी की स्थापना की जाएगी
  • भरतपुर में कुश्ती अकादमी खुलेगी
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के लिए 596 करोड़ रुपए की योजना
  • उदयपुर कोटा में आदिवासी छात्राओं के लिए छात्रवास को खोले जाएंगे
  • देवनारायण योजना के तहत 30 करोड़ में खुलेंगे आवासीय विद्यालय
  • महिला और बाल विकास विभाग के लिए एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान
  • मदरसा जन सहभागिता योजना शुरू करने की घोषणा⁠⁠⁠⁠
  • बोर्ड की परीक्षाओं में 90 फीसदी अंक पाने वाली सौ छात्राओं को वरियता के आधार पर दी जाएगी स्कूटी
  • आईएएस की परीक्षा में प्रदेश की वरियता के हिसाब से प्रदेश के 50 छात्रों को 50000 की सहायता
  • 90 फ़ीसदी से ज्यादा अंक लाने पर 12वीं के बाद छात्राओं को स्कूटी
  • एसटी एससी मेधावी छात्रों को पीजी कराने के लिए सहायता राशि
  • सुखद दांपत्य योजना: 25000 की जगह 50000 की सहायता
  • 1 जुलाई से विशेष योग्यजन को 750 रुपए पेंशन मिलेगी
  • मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना शुरू होगी
  • पशुओ क उपचार केे लिए मिलेगी कलर डॉप्लर मशीन
  • परवन परियोजना के लिए 1000 करोड़ मंजूर
  • 1900 पशु चिकित्सक और 4000 पशुधन सहायकों की भर्ती
  • चम्बल नहर के लिए 125 करोड़ मंजूर
  • 1000 महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की स्थापना
  • लघु सिंचाइ परियोजनाओ पर 56 करोड़ खर्च होंगे
  • आगामी वित्तीय वर्ष में की जाएगी 1000 महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की स्थापना
  • 1 जयपुर, उदयपुर कोटा में स्थापित पशु चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाएगी कलर डॉप्लर मशीन
  • क्रय विक्रय सहकारी समिति पर भी ले जाएंगे अन्नपूर्णा भंडार को
  • पशुपालन- भेड़ो को पालने बीमा कराएँगे
  • 100 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को गोदाम के लिए मदद
  • कृषि विभाग के लिए प्रस्तावित है 3156 करोड़ रुपए का बजट
  • फलोदी नगरपालिका के सहायक अभियंता 5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • केंद्रीय सहकारी बैंक के सभी 26 लाख किसानों को लोन
  • फव्वारा सिंचाई योजना में अनुदान बढ़ाया
  • 1180 किसान केंद्रों पर बिजली पानी की सुविधा सुनिश्चित होगी
  • ऑनलाइन की जाएगी खनन पट्टों की नीलामी
  • युवाओं को मिल सकेगा डेढ़ करोड़ रुपए तक कर्जा
  • एटा सिंगरासर माइनर निर्माण की मांग को लेकर कानौर हैड पर किसानो के महापड़ाव पर रेडियो पर सुन रहे है बजट भाषण।
  • कोटा से…वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में खुलेगा उद्यमिता प्रशिक्षण केन्द्र
  • बेरोजगारों को डेढ़ करोड़ का ब्याज अनुदान मिलेगा
  • खनन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के विकास के लिए 500 करोड़ की घोषणा
  • रोजगार- युवाओं को मिलेंगे 5 करोड़ तक के लोन
  • रदेश में 51 करोड़ की लागत से उर्वरक मंत्रालय के सहयोग से बनेगा हायर लर्निंग सेंटर, इसमें राज्य सरकार 25 करोड रुपए देगी
  • खनन – ठेकों में पारदर्शिता लाने इ ऑक्शन होंगे
  • गोड़ावन पक्षी के संरक्षण पर खर्च किए जाएंगे 10 करोड़ रुपए
  • जनसंरक्षण अभियान के तहत 60 लाख बड़े पौद्ये लगेंगे
  • धार्मिक स्थलों को भी सौगात,धर्मशालाएं बनेंगी
  • 400 केवी के सब स्टेशन स्थापित होगें
  • कोटा जयपुर को 24 घण्टे पेयजल देने की योजना
  • पर्यटक को बढावा देने के लिए सोश्यल मीडिया का सहारा
  • आगामी दो वर्ष में नए कृषि कनेक्शन
  • रणथम्भौर को हवाई सेवाओं से जोड़ जाएगा
  • कांग्रेसी विधायकों का हंगामा
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं आरओ प्लांट
  • ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं आरओ प्लांट
  • चिकित्सा, शिक्षा और आवास पर रहेगा जोर
  • किसानों के लिए बिजली पानी की बेहतर योजना
  • शहरी जल योजना की भी शुरूआत
  • प्रदेश के 2039 गांवों में पेयजल की योजना
  • विधानसभा में पिक्ष का शोर शराबा
  • सरकार ने सड़कों का जाल बिघने का काम किया
  • केकड़ी बाइपास का निर्माण कराया
  • जोधपुर में सोलर पाथ योजना शुरू की गई-सीएम
  • प्रदेश में विकास का कोई कार्य अवरोध नहीं किया-सीएम
  • विधायकों-सासंदों को पेन ड्राईव से बजट की कॉपी दी
  • महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देने की योजना
  • CM पेश कर रहीं बजट,’बिजली पानी सड़क को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता’
  • आर्थिक मूलभूत आवश्यकताओं को सुधारने की प्रथमिकता
  • बजट भाषण में सीएम ने सरकार की उपलब्धियां बताई
  • सीएम ने शुरू किया बजट भाषण
  • पहुंचीं विधानसभा मंत्रियों व विधायकों ने किया स्वागत सीएम को बुके भेंट करने के लिए लगी होड़
  • महिला कर्मचारियों को मिल सकती बड़ी सौगात.चाइल्ड केयर लीव की हो सकती बजट में घोषणा
  • बकाया टैक्स जमा कराने वालों को मिल सकती राहत.GST से पहले राज्य सरकार की अहम कोशिश
  • रियल एस्टेट कारोबार,स्टाम्प ड्यूटी में राहत,हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए मिल सकती राहत
  • सीएम आवास योजना में महिलाओं को मिल सकती है राहत