जिला पत्रकार संघ का ऐतिहासिक पल देखें कवि, पत्रकार श्री शर्मा का बीता हुआ कल

0
330

संवाददाता भीलवाड़ा। सिंथेटिक उद्योग की सेवाएं छोड़कर पत्रकारिता की लाइन में प्रवेश करने वाले योगेंद्र शर्मा ने अपने टेक्सटाइल वर्ल्ड समाचार पत्र के माध्यम से व्यवसायिक पत्रकारिता को जो ऊंचाइयां प्रदान की सफलता खुद ब खुद उनके कदम चूमने लगी शर्मा की इसी उत्कृष्ट व्यवसायिक पत्रकारिता के आधार पर उन्हें जिला पत्रकार संघ भीलवाड़ा ने वर्ष 2007 में मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया टेक्सटाइल वर्ल्ड समाचार पत्र से व्यवसायिक पत्रकारिता को पूरे देश में प्रसारित कर भीलवाड़ा शहर का नाम देश के कई बड़े कपड़ा व्यवसायियों से लेकर उद्योगपतियों तक पहुंचाने वाले अवार्डॆड शर्मा को कामयाबी इतनी मिली की शर्मा पत्रकारिता से एक कदम आगे निकलकर काव्यलोक में पहुंच गए वहां उन्होंने राष्ट्रवाद और देशभक्ति का ऐसा ओजस्वी काव्यपाठ किया की शर्मा रातों रात नेशनल कवियों की पंक्ति में जा बैठे
दिखने में सीधे-साधे, व्यवहार कुशल, मृदुभाषी शर्मा सामाजिक सेवा में भी कभी पीछे नहीं रहे उन्होंने कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर अपनी योग्यता का परिचय दिया है आज श्री शर्मा पत्रकारिता और काव्य लोक दोनों क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं जुझारू, कर्मशील, कवि- पत्रकार श्री शर्मा की निरंतर उन्नति के लिए हम मंगलकामनाएं प्रस्तुत करते हैं ।
जिला पत्रकार संघ के इस कार्यक्रम की भव्यता क्या रही यह तो आपने देख लिया अब हम दिखाएंगे इस पत्रकार शिखर सम्मेलन की विशेषता क्या रही, किन-किन हस्तियों को किन-किन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया देखते रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।