स्थगित वेतन एवं उपार्जित अवकाश दिलाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

0
350

शाहपुरा-राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा शाहपुरा के द्वारा कर्मचारियों के राज्य सरकार द्वारा मार्च माह 2020 का स्थगित वेतन दिलाने की मांग को लेकर जिला उपाध्यक्ष सांवरिया जाट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी से शिक्षकों द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षकों ने जो अनवरत सेवाएं दी उनके बदले राजस्थान सेवा नियम 92 बी के तहत नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिलाने का आदेश कराने की मांग की।शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा शाहपुरा के तहसील अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने बताया कि सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हैं राज्य कर्मचारियों के मार्च माह का वेतन स्थगित कर दिया गया था जोकि 3 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, मंत्री अमर सिंह चौहान ,उप सभाध्यक्ष संदीप आर्य ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार बलाई सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।