हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग से परेशान होकर प्रियांशु यादव ने की आत्महत्या, जानें क्या पूरा मामला?

प्रियांशु की उम्र 16 साल थी और इंस्टाग्राम पर 16,500 से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स थे। प्रियांशु ज्यादातर रील्स, लड़कियों के गेटअप में बनाता था जिसपर उसके फोल्लोवेर्स एवं अन्य दर्शकों ने उसका मज़ाक उड़ाते हुए कमेंट्स लिखे थे।

0
349

Priyanshu Yadav: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की आत्महत्या की खबर आयी है। आत्महत्या का कारण सोशल मीडिया पर मिलें भद्दे कमेंट्स को माना गया है। मृतक का नाम प्रियांशु यादव है। प्रियांशु ने अपनी रील पर आये हेट कमेंट्स के चलते सुसाइड कर लिया।

प्रियांशु की उम्र 16 साल थी और इंस्टाग्राम पर 16,500 से भी ज्यादा फोल्लोवेर्स थे। प्रियांशु ज्यादातर रील्स, लड़कियों के गेटअप में बनाता था जिसपर उसके फोल्लोवेर्स एवं अन्य दर्शकों ने उसका मज़ाक उड़ाते हुए कमेंट्स लिखे थे। इन्हीं कमेंट्स से आहत होकर प्रियांशु ने आत्महत्या कर ली

आत्महत्या करने वाले प्रियांशु यादव की माँ एक फार्मा कंपनी में एमआर हैं और उन्होंने कहा कि प्रियांशु का मोहल्ले में या अन्य किसी से कोई झगड़ा नहीं था। सिर्फ सोशल मीडिया के चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया। मृत प्रियांशु दसवीं कक्षा का छात्र था और अपनी माँ के साथ ही रहता था। माता और पिता के बीच करीब तीन साल पहले तलाक हो चुका है। पुलिस मृतक प्रियांशु के फ़ोन की डिटेल्स भी खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: इन 12 सीटों पर टिकी है पूरे प्रदेश की नजर, क्या जारी रहेगी राजस्थान की परंपरा?

सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग
मशहूर वेब सीरीज मेड इन हैवेन के कलाकार त्रिनेत्र हलदर गुम्माराजू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताया कि मेटा के अधिपत्य वाले इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अक्सर Lgbtq कम्युनिटी के सदस्यों को इस तरह की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है और उनकी सुरक्षा के लिए ये कंपनियां कोई भी सख्त कदम नहीं उठाती हैं।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर दुबई न ले जाने पर पत्नी ने पति के चेहरे पर मुक्का मारा, जानें फिर क्या हुआ?

उन्होंने यह भी कहा कि प्रांशु जैसे किशोर की मौत पर सब लोग चुप रहते हैं और उनके अधिकार के लिए कोई आवाज नहीं उठाता। वे दावा करते हैं कि जिस ट्रांजीशन रील के चलते किशोर ने सुसाइड किया है उसमें 4000 से भी ज्यादा होमोफोबीक कमेंट्स भरे पड़े थे।

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।