English में टैटू लिखवाकर बीवी से मांगी माफी, जानिए क्यों यूं हो गया Trolling का शिकार

0
1328

सोशल मीडिया से: समय के साथ-साथ हम कितना बदल गए हैं इसका अंदाजा आप रोजमर्रा में होने वाले किस्सों और हादसों से लगा सकते हैैं। अब तो टेक्नोलॉजी का जमाना और है। इसलिए अब सभी मामलों में, जैसे प्यार में लोग हाईटेक हो गए हैं। अपने साथी को मनाने के लिए पहले लोग उसके घर के बाहर चक्कर काटते थे अब सोशल मीडिया इतना सस्ता रास्ता बन गया है कि लोग वीडियो कॉलिंग से ही अपने रिश्तों की दूरी और नराजगी मिटाने में लगे हैं। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया की इस वायरल होती तस्वीर में नजर आ रहा है।

एक शख्स से अपनी पत्नी से मांफी मांगने का अलग ही तरीका निकाला। इसने अपने सीने पर माफी के रूप में पूरी चिट्ठी ही गुदवा ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अब ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है लेकिन नए तरीके के कारण नहीं बल्कि टैटू बनवाने में इस्तेमाल की गई अंग्रेजी भाषा के कारण।

दरअसल, इसका नाम है  जोस, एल, टेरोस (Jose L. Torres), जो अपनी पत्नी को लंबे समय से धोखा दे रहा था। उनसे नए साल 2019 के मौके पर 2 जनवरी को एक टैटू गुदवाया। माफी के रूप में जो भी फीलिंग्स इस शख्स ने अपनी पत्नी के लिए छाती पर टैटू लिखकर जताईं, लोगों ने उसमें इतनी गलतियां निकाली कि यह शख्स गलत अंग्रेज़ी की वजह से वायरल हो गया। जी हां इस टैटू में इंग्लिश की ढेरों गलतियां थीं। जैसे अपने नाम Jose L. Torres के बाद am का इस्तेमाल और disrespectful की गलत स्पेलिंग disrespectul लिखना, जैसी कई गलतियों को सोशल मीडिया पर लोगों ने हर चीज़ पकड़ी और कमेंट्स कर शख्स का खूब मजाक बनाया।

टैटू में लिखवाया-
शख्स ने अपनी पत्नी के माफी मांगी और लिखा “I, Jose L. Torres am getting a tattoo voluntarily on January 2, 2019 so that I can earn my wife’s trust back for the pain and suffering I have caused in our marriage. I am a: liar, cheater, manipulator, deciever [sic], whore/prostitute lover, dishonest and disrespectul [sic].”

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं