यहां जानें WhatsApp पर वायरल होते 1000GB डेटा वाले मैसेज का पूरा सच

0
713

टेक डेस्क: WhatsApp पर फर्जी खबरें आए दिन वायरल होती है इन सबके बीच एक मैसेज और वायरल हो रहा है जिसमें 1000GB फ्री इंटरनेट डेटा दिए जाने की बात कही गई है। दरअसल ये मैसेज इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि WhatsApp अपनी 10वीं सालगिरह जल्द ही मनाने जा रहा है। ऐसे में ये फर्जी मैसेज लगातार लोगों के WhatsApp पर भेजा रहा है।

आपको बता दें, ये मैसेज WhatsApp की तरफ से नहीं भेजा जा रहा है, क्योंकि वॉट्सऐप ऐसी स्कीम्स नहीं लाता है। ऐसी स्कीम लाना मोबाइल कंपनियों का होता है। अगर आपको भी ऐसा मैसेज मिला है या कुछ समय के बाद आपको ये मैसेज मिले तो भेजने वाले को इसके बारे में बताएं कि ये फेक है।

WhatsApp ने जारी की जानकारी-
इस वायरल मैसेज को लेकर WhatsApp ने कहा है कंपनी कोई फ्री डाटा नहीं दे रही है और यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। व्हाट्सएप ने कहा है कि इस मैसेज पर भरोसा ना करें और लिंक पर क्लिक करके अपनी कोई जानकारी ना दें।

ये भी पढ़ें: सामने आया पॉपुलर ऐप Truecaller का स्कैम, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो हो जाए सावधान

डेटा हो सकता चोरी-
बताया जा रहा है कि मैसेज के साथ मिलने वाला लिंक फेक है। लिंक का यूआरएल व्हाट्सएप के डोमेन से अलग है। ऐसे में इस लिंक पर आपके द्वारा दी गई जानकारियों का इस्तेमाल थर्ड पार्टी प्रमोशन में हो सकता है। इस फर्जी लिंक को लेकर कई टेक रिसर्चर ने कहा कि लिंक पर क्लिक करने के बाद ये एक पेज पर री डायरेक्ट करता है और यहां यूजर से कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं। ये एक तरह का सर्वे है। इसके बाद यूजर्स से इस मैसेज को 30 लोगों को फॉरवर्ड करने को कहा जाता है। यहां ये लिखा है कि अगर आप 30 लोगों को इस मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं तब ही आप इस इस फ्री डाटा पाने के हकदार होंगे।

ये भी पढ़ें: बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह WhatsApp पर करें मैसेज Save

तो ऐसे वायरल मैसेज से बचें और इस खबर को अपने लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें इस फर्जीवाड़े से बचाया जा सके।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं