दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
227

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने इंडियन मार्केट में ‘ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप’ (Oppo Find N3 Flip) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस सेटअप के साथ यह दुनिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है। इसकी कीमत ₹94,999 है। ‘ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप’ क्रीम गोल्ड और स्लीक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है।

अगर आप ये फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें, ओपो फांइड N3 फ्लिप फोन के लिए कंपनी अलग-अलग बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 12,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। वहीं, ओपो यूजर्स को कंपनी 8,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी साथ में दे रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप : स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • डिस्प्ले : ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में दो फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.8 इंच का मेन डिस्प्ले और 3.26 इंच का कवर डिस्प्ले शामिल है।
  • हार्डवेयर और सोफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS 13.1 पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी715 जीपीयू से लैस है।
  • कैमरा : डिवाइस के रियर पैनल पर OIS फीचर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का सोनी आईएमएक्स890 प्रायमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर पंच होल डिजाइन में 32MP का कैमरा मिलता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी मिलती है।
  • अन्य फीचर्स : ओपो फाइंड एन3 फ्लिप फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोबाइल में 5G और 4G के साथ NFC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।