नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

नरेन्द्र फ़ेलोशिप - सामाजिक पत्रकारिता का एक नया मुकाम

0
1081

पञ्चदूत परिवार सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है। पञ्चदूत अपनी मासिक मैगज़ीन, दैनिक अखबार, चैनल और वेबसाइट के माध्यम से युवाओं की रचनाओं को समय-समय पर प्रकाशित कर देश के कोने-कोने तक उनकी बात पहुंचाने के लिए अग्रसर रहा है।

इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब पञ्चदूत नरेन्द्र फेलोशिप ( सामाजिक पत्रकारिता) के माध्यम से देश के युवाओं को पत्रकारिता एंव नेतृत्व के क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बनाने के लिए एक अवसर प्रदान करने जा रहा है। इस फ़ेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित अभ्यर्थियों को तीन तरह के कोर्स में भाग लेने का मौका मिलेगा जहाँ पर वह अपनी क्षमताओं को निखारने, एक्सपोज़र, असाइनमेंट, लर्निंग ट्रेवल, सांस्कृतिक मेल-मिलाप, यात्रा प्रवास और प्रसिद्ध व्यक्तित्व से संपर्क एवं वार्तालाप आदि के माध्यम से उभारने का अवसर दिया जाएगा। इस फ़ेलोशिप कार्यक्रम तीन श्रेणियों में बांटा गया है।

1) नरेन्द्र “आगाज़” फ़ेलोशिप  (अवधि 9 माह )
2) नरेन्द्र “व्याघ्र” फ़ेलोशिप ( अवधि 1 वर्ष और 3 माह )

3) नरेन्द्र “त्रिभुवन” फ़ेलोशिप ( अवधि 2 वर्ष और 6 माह )

 

फेलोशिप कार्यक्रम में तय की गई श्रेणियों में अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण, सुविधाएं और रचनात्मक अवसर दिए जाएंगे। जिससे अभ्यर्थी को अलग-अलग तरह की दक्षताओं को विकसित करने का मौका मिलेगा। जिसके फलस्वरूप एक अभ्यर्थी जब नरेन्द्र त्रिभुवन फेलोशिप भी पूरी करेगा। तब वह एक सशक्त नेतृत्वकर्ता, रचनात्मक व्यक्तित्व, समस्या समाधान एंव विश्लेषण विशेषज्ञ के रूप में अपने आपको स्थापित कर चुका/चुकी होगी।

35026558_1041712669331376_8598610151060013056_n

इसके अलावा बिना किसी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के पत्रकारिता का व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं प्रवीणता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा । तीनों ही कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को आय के अवसर प्रदान किये जायेंगे लेकिन सिर्फ नरेन्द्र त्रिभुवन फ़ेलोशिप से जुड़ने वाले अभ्यार्थियों को उनके चाहने पर प्लेसमेंट भी दिलवाया जायेगा।

न्यूनतम योग्यता –

इस फ़ेलोशिप कार्यक्रम के लिए किसी तरह की कोई न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता का निर्धारण नहीं किया गया है लेकिन कोर्स के लिए चयन की गई भाषा को लिखने एवं समझने की दक्षता आवश्यक है। जिसका निर्धारण चयन परीक्षा, साक्षात्कार और असाइनमेंट के दौरान पञ्चदूत द्वारा किया जायेगा और इस संबंध में पञ्चदूत के पास सर्वाधिकार सुरक्षित हैं । इस न्यूनतम योग्यता में सामाजिक मुद्दों पर लेखन कार्य आवश्यक योग्यता हैं ।

 panchdoot june 2018_Page_36
आयु वर्ग –

इस फ़ेलोशिप से जुड़ने के लिए अभ्यर्थी को  1 जुलाई 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष का होना अनिवार्य है तथा इसी तारीख को 35 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं किया होना चाहिए। विशेष परिस्थतियों में इस आयुवर्ग को बढ़ाया जा सकता है।

प्रवेश समय –

इस फ़ेलोशिप के लिए वर्ष में दो बार आवेदन किया जा सकता है जिसके प्रवेश की प्रक्रिया 15 अगस्त और 26 जनवरी को समाप्त होगी। इन दिनांक का चयन फ़ेलोशिप के विज़न और मिशन को ध्यान में रख कर किया गया है जो एक सफल एवं सुदृढ राष्ट्र की परिकल्पना को लेकर तय किये गए हैं।

चयन प्रक्रिया –

इस फ़ेलोशिप के लिए चयन परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमे आपको अपना व्यक्तिगत विवरण के साथ कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। आपके इस फॉर्म में दिए गए जवाब के आधार पर आपको असाइनमेंट  दिए जायेंगे जिस में से एक को चुनकर पूर्ण करना होगा। आपके द्वारा दिए गए असाइनमेंट के आधार पर आपको ऑनलाइन चयन परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इस फ़ेलोशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नरेन्द्र फ़ेलोशिप ऑनलाइन फॉर्म को क्लिक कर के अप्लाई करे ।

34963253_1041255279377115_1083010041302220800_n

नरेंद्र फेलो के रूप में चयन होने के बाद विभिन्न तरीकों से आपकी नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ाने का अवसर दिया जायेगा और इसके साथ ही फ़ेलोशिप से जुड़ते ही अभ्यर्थी को अपनी आय बढ़ाने के अवसर दिए जायेंगे जिससे फेलो अपने राष्ट्र एवम समाज को मजबूत करने के साथ-साथ स्वयं के परिवार की जिम्मेदारियों को भी ढंग से निभा पाएंगे ।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर PANCHDOOT को फॉलो कर संवाद करें । साथ ही आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है ।

आप इस जानकारी को अपने साथियों तक पहुंचा कर मजबूत भारत निर्माण के साथ-साथ उनके कैरियर निर्माण में सहयोग करें ।

फेलोशिप के फॉर्म के लिए यहां किल्क कीजिए- नरेन्द्र फ़ेलोशिप ऑनलाइन फॉर्म