Wow…कितना खूबसूरत है अक्षय कुमार का घर

0
522
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ का सीक्वल है। वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्मों से ब्रेक लेकर राइटिंग में अपना करियर बना रही है। बता दें उनकी अबतक दो बुक भी लॉन्च हो चुकी है। इसी बीच आज हम लेकर आए है अक्षय और ट्विंकल के आशियाने की कुछ खास तस्वीरें…यहां देखें
akshay-kumar1_1486283233
akshay-kumar_1486283232
अक्षय वाइफ ट्विंकल और दोनों बच्चे आरव और नितारा के साथ अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। उनका यह आलीशान डुप्लेक्स जुहू बीच के सामने बना हुआ है। घर का इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने किया है।
akshay-kumar8_1486283245
ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर और अक्षय कुमार का क्लोजेट है। वहीं, फर्स्ट फ्लोर पर बेडरूम, पैंट्री, ट्विंकल खन्ना का ऑफिस और बालकनी बनी हुई है। इसी बालकनी पर अक्षय अपनी फैमिली के साथ लूडो और अन्य इंडोर गेम्स खेलते हैं।
akshay-kumar2_1486283235
ऋतिक पिछले साल ही अक्षय की तीसरी मंजिल पर शिफ्ट हुए हैं। दोनों ने कभी कोई फिल्म साथ नहीं की, लेकिन इनके बीच बेहद अच्छे रिश्ते हैं। फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं।
thequint2016-08ed92c366-f513-4006-a853-71ef4cfca904akshay-house3-1471425738
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now