पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई गंभीर रूप से जख्मी

0
431

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक हमला किया। जिसमें तीन नागरिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। खबर है कि इस हमले में करीब 10 लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। बता दें कि एक दिन पहले ही पुलवामा के अरिहल गांव में सेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे। हमले में आतंकियों ने IED का इस्तेमाल किया था।

बता दें, भारतीय सेना ने मंगलवार सुबह भी जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में ही सेना पर हुए हमले से जुड़े एक और आतंकवादी को मार गिराया था। हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पिछले दो दिनों में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं।

हालांकि सेना जैश-ए-मोहम्मद के उस आतंकवादी को मार गिराने में कामयाब रही, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी के पुलवामा हमले में किया गया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं