Shocking फिक्स था लॉर्ड्स में खेला गया भारत-इंग्लैंड मैच, इन बड़ी टीमों के खिलाड़ी लपेटे में

अलजजीरा ने एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए ये खुलासा किया गया है कि साल 2011-12 में 15 मैचों में 26 बार फिक्सिंग हुई है।

0
583

नई दिल्ली: अलजरीरा की एक रिपोर्ट ने तहलका मचा दिया है। दरअसल, खबर क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई है। अलजरीरा ने  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग 15 मैचों में फिक्सिंग होने का दावा किया है। अलजजीरा ने एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए ये खुलासा किया गया है कि साल 2011-12 में 15 मैचों में 26 बार फिक्सिंग हुई है।

इस डॉक्यूमेंटर् का नाम क्रिकेट के मैच फिक्सर्स: द मुनावर फाइल्स’ है जिसमें मुनावर ने यह दावा किया है कि कि 2011 से 2012 के दौरान छह टेस्‍ट, छह वनडे और तीन वर्ल्‍ड टी20 मैचों में फिक्सिंग हुई। उसके अनुसार सात मैचों में इंग्‍लैंड, पांच में ऑस्‍ट्रेलिया, तीन में पाकिस्‍तान और एक में किसी दूसरे देश के क्रिकेटर ने फिक्सिंग की है। मुनवर के 26 में 25 दावे सही निकले हैं।

2011 में भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्‍ट, इसी साल हुआ दक्षिण अफ्रीका-ऑस्‍ट्रेलिया का केपटाउन टेस्‍ट भी शक के दायरे में है। 2011 वर्ल्‍ड कप के पांच मैच और 2012 में श्रीलंका में हुए वर्ल्‍ड टी20 में तीन मैच में भी फिक्सिंग का दावा किया गया है। डॉक्‍यूमेंट्री में 2012 में यूएई में इंग्‍लैंड-पाकिस्‍तान के बीच हुए तीन टेस्‍ट मैचों में हुई सफल स्‍पॉट फिक्सिंग का भी जिक्र किया गया है।

कॉल रिकॉर्डिंग में हुए अहम खुलासे
डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है कि मुनव्वर में इंग्लैंड के एक प्लेयर को 2011 में कॉल किया और कहा- एशेज के लिए मुबारक हो। आपके अकाउंट में बकाया रकम एक सप्ताह में पहुंच जाएगी। इसके जवाब में प्लेयर कहता है- शानदार। हालांकि जब इस क्रिकेटर (जिसका नाम नहीं बताया गया) से पूछा गया तो उन्होंंने साफ तौर पर इनकार किया और इस ऑडियो को ‘झूठा’ करार दिया।

भारतीय खिलाड़ियों के साथ तस्वीर वायरल
अल जजीरा की डॉक्यूमेंट्री में पाक क्रिकेटर उमर अकमल का ‘डी कंपनी’ के एक सदस्य के साथ दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले एक होटल में मिलने का भी खुलासा हुआ। इसमें अकमल ‘डी कंपनी’ के सहयोगी व एक अन्य के साथ फोटो खिंचाते और एक बैग में कुछ देखते हुए नजर आए। तस्वीरों में मुनवर को भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा सुरेश रैना और लक्ष्मीकांत बालाजी के साथ भी तस्वीरें दिखाई गईं, हलांकि खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप नहीं लगाए गए हैं।

आईसीसी जल्द करवाएगा जांच
आईसीसी की ऐंटी करप्शन यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा कि क्रिकेट की यह वैश्विक संस्था मामले की पूरी जांच करेगी। उन्होंने कहा, ‘हम इस डॉक्यूमेंट्री के कॉन्टेंट को फिर से देखेंगे और हर तरह के आरोपों की जांच की जाएगी। हमारे पास खेल से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए पहले से काफी ज्यादा संसाधन हैं।’

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं