अमेजन के संस्थापक का ही नहीं, दुनिया की इन 10 हस्तियों के भी हुए सबसे महंगे तलाक

4925
31222

अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के तलाक की खबरें खूब चर्चा में है। दरअसल, इनका तलाक इसलिए चर्चा में है कि जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी तलाक लेने के बाद दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शुमार हो गई हैं।

इस समझौते के तहत बेजोस कंपनी में अपनी 143 अरब डॉलर की हिस्सेदारी में से 25 फीसद यानी 36 अरब डॉलर के शेयर मैकेंजी को देंगे और वोटिंग अधिकार अपने पास रखेंगे। जबकि मैकेंजी वाशिंगटन पोस्ट अखबार और स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन में अपनी हिस्सेदारी छोड़ेंगी। मैकेंजी 36 अरब डॉलर (करीब ढाई लाख करोड़ रुपये) के शेयरों के साथ दुनिया की तीसरी सबसे अमीर महिला बन गई हैं।

बता दें इन कपल्स ने जनवरी में तलाक की अर्जी डाली थी। जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी ने अपना 25 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है। चलिए इसी के साथ आपको बतातें है कि दुनिया के उन महंगे तलाकों के बारें में जिनकों जानकार आप हैरान हो जाएंगे।

1. केमीदॉव-टेटियाना
2018 में केमीदॉव और टेटियाना सबसे चर्चित कपल रहे। खबरों के मुताबिक, इन कपल्स की तलाक की अर्जी पर एक ब्रिटिश अदालत ने फैसला दिया था कि केमीदॉव अपनी पत्नी टेटियाना केमीदॉव को तकरीबन 56 करोड़ डॉलर दें। ये ही नहीं असली विवाद की जड़ इन दोनों कपल्स में एक याच को लेकर हुआ। जिसकी खसियत है इस याच में दुनिया का सबसे बड़ा स्वीमिंग पुल होने के साथ दो हेलीपेड भी है। इसी के मालीकाना हक को लेकर दोनों के बीच काफी लंबे समय तक विवाद रहा।

2. रूपर्ड मर्डोक-एन्ना तोर्व
जाने-माने मीडिया के बेताज बादशाह रूपर्ड मर्डोक जिन्हें अपनी दूसरी पत्नी एन्ना तोर्व को जून 1999 में तलाक के एवज में पूरे 8 हजार 670 करोड़ रुपए देने पड़े थे।

3. बर्नी-स्लाविका
फार्मूला वन के बर्नी और उनकी पत्नी स्लाविका के बीच हुए तलाक और हर्जाने की रकम का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते है की तलाक के बाद मिली रकम ने स्लाविका को ब्रिटेन की सबसे अमीर तलाकशुदा महिला बना दिया था। स्लाविका को तलाक के बाद 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर यानि करीब 77 अरब रुपये हर्जाने के तौर पर मिले थे।

4. हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड-मारिया
हॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने 2011 में अपनी पत्नी मारिया श्रीवर को तलाक दिया था। इसके एवज में उन्‍हें तकरीबन 90 करोड़ डॉलर का हर्जाना देना पड़ा था।

5. गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स-एलिन
गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने अपनी पत्नी को तलाक के एवज में 10 करोड़ डॉलर यानि करीब 637 करोड़ रुपये दिए थे। कई टूर्नामेंट के खिताब अपने नाम करने वाले टाइगर वुड्स और एलिन का तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाको में से एक माना जाता है। इन दोनों के बीच यह तलाक शादी के छह साल बाद हुआ था।

6. माइकल जॉर्डन-जुआनिता वैनॉय
बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन और जुआनिता वैनॉय ने आपसी सहमति के बाद तलाक लिया था। इसके एवज में माइकल जॉर्डन ने 765 करोड़ रुपये दिए थे।

7. एलक वाइल्डस्टिन-जोसलिन पैरिस
एलेक को वसीयत में आर्ट डीलिंग बिजनेस का आधा हिस्सा मिला था। इस तलाक की वजह एलेक का दूसरी महिला से संबंध था, जिसके बाद जोसलीन ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। इसके बाद एलेक को बतौर 2.5 अरब डॉलर चुकाने पड़े थे।

8. खाशोगी-सोराया
हथियारों के डीलर अदनान खाशोगी को अपनी पत्‍नी सोराया को तलाक के एवज में करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की राशि अदा की थी।

9. नील-मर्फी
अमेरिकी गायक और गीतकार नील डॉयमंड ने अपनी पत्‍नी से तलाक के एवज में बतौर हर्जाना 765 करोड़ डॉलर चुकाना पड़ा था। यह तलाक इनकी शादी के करीब 25 वर्ष बाद हुआ था।

10. फोर्ड-मैथिसन
फिल्म स्टार हैरिसन फोर्ड को अपनी एक्स वाइफ मेलिसा मैथिसन के साथ साल 2004 में रिकार्ड ब्रेकिंग सेटेलमेंटके चलते 601 करोड़ डॉलर चुकाने पड़े थे।

ये भी पढ़ें:
बिहार बोर्ड ने रचा इतिहास, 80.73% छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
UPSC Civil Services Result जारी, ये हैं 2018 की टॉपर लिस्ट
आज से खरीद सकते हैं Redmi Note 7-Note 7 Pro, कीमत 9,999 रुपये से शुरू
सैमसंग Galaxy A20 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स में क्या है खास
BJP की बढ़ सकती है परेशानी, दावा- नहीं गिरा PAK का कोई F-16 लड़ाकू विमान!
Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here