चुनाव आयोग ने लॉन्च किया वोटर टर्नआउट ऐप, यूं मिलेगा आपको फायदा, जानिए कैसे करे यूज

1590
11639

टेक डेस्क: चुनाव आयोग ने वोटर टर्नआउट ऐप लॉन्च किया। ऐप की मदद से मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां-कितने प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐप को अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद यूजर्स मतदाता उपस्थिति को चुनाव के चरण, लिंग और क्षेत्र के हिसाब से फिल्टर करके भी देख सकेंगे।

क्या होगा ऐप में-

  • ऐप खोलते ही होम पेज पर सभी राज्यों में संभावित मतदाता की उपस्थिति दिखाई देती है। सबसे ऊपर चुनावी चरण में पूरे देश में मतदान प्रतिशत दिखाई देता है।
  • ऐप में नीचे की तरफ दाईं और बाईं ओर दो बटन हैं। बाईं तरफ के बटन से यूजर मतदाताओं की उपस्थिति को राज्य के अनुसार या संसदीय क्षेत्र के अनुसार देख सकते हैं।
  • दाईं ओर के बटन से यूजर किसी भी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता की उपस्थिति की जानकारी राज्य, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से फिल्टर करके देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर को राज्य चुनना होगा, इसके बाद उस राज्य में संसदीय क्षेत्र चुनना होगा। इसके बाद उस संसदीय क्षेत्र में जिस भी विधानसभा क्षेत्र की जानकारी देखना चाहते हैं उसे चुनना होगा।
  • किसी भी राज्य या संसदीय क्षेत्र को चुनने पर ऐप उस क्षेत्र में मतदाताओं की संभावित उपस्थिति दिखाता है। वर्तमान में ऐप सिर्फ दूसरे चरण में हुए चुनाव की जानकारी दे रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार ऐप को कुछ दिनों में अपडेट किया जाएगा, जिसके बाद चुनाव के चरण के हिसाब से महिला और पुरुष मतदाताओं का उपस्थिति प्रतिशत भी अलग-अलग दिखाई देगा।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इससे पहले cVIGIL ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए वोटर्स आचार संहिता के उल्लंघन होने पर इस उसकी जानकारी फोटो व वीडियो के मध्यम से चुनाव अधिकारियों को भेज सकते हैं। ऐप के बारे में कहा गया था कि शिकायत सही पाई जाने पर 100 मिनट के अंदर इसका समाधान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:
कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी, क्या ये टिकट के लिए लड़ाई है?
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को शख्स ने मारा चाटा, वायरल हुआ Video
एपल, रियलमी, ओप्पो और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों ने की स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, अब ये है नया दाम
कांग्रेस से नाराज हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, सौंपा राहुल गांधी को इस्तीफा, देखें Video
VIDEO: PM मोदी पर निशाना ‘आए थे मां गंगा का लाल बनके, जाओगे राफेल का दलाल बनके’

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here