बुरी खबर: BSNL,एयर इंडिया के बाद, अब इस सरकारी कंपनी को लगा 15,000 करोड़ का घाटा

1819
11886

नई दिल्ली: बीएसएनएल और एयर इंडिया के बाद भारतीय डाक पैसों की तंगी से जूझ रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 में इंडिया पोस्ट को कुल 15,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले तीन वित्त वर्ष में भारतीय डाक का घाटा बढ़कर 150 फीसदी की बढ़त हुई है। अब यह सबसे ज्यादा घाटे वाली सरकारी कंपनी हो गई है।

इस घाटे की वजह कर्मचारियों को वेतन और अन्य भत्ते देने के लिए होने वाले खर्च को बताया जा रहा है। इस मद पर भारतीय डाक को अपने सालाना राजस्व का 90 फीसदी तक खर्च करना पड़ता है। घाटे के लिए बदनाम दूसरी सरकारी कंपनी बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2018-19 में 7,500 करोड़ रुपये और एयर इंडिया को वित्त वर्ष 2017-18 में 5,337 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।

भारतीय डाक को वित्त वर्ष 2018-19 में 18,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था, जबकि उसे वेतन और भत्तों में 16,620 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। इसके अलावा बीएसएनल को पेंशन पर करीब 9,782 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे, यानी उसका कुल कर्मचारी लागत 26,400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020 में वेतन/भत्तों पर खर्च 17,451 करोड़ रुपये और पेंशन पर खर्च 10,271 करोड़ रुपये रहेगा। वहीं, इस दौरान आय सिर्फ 19,203 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। इससे साफ है कि आगे चलकर कंपनी की हालत और खराब होगी।

इंडिया पोस्ट अपने हर पोस्ट कार्ड पर 12.15 रुपये ख़र्च करता है लेकिन उसे सिर्फ 50 पैसे यानी लागत का चार फीसदी ही मिलता है। औसतन पार्सल सेवा की लागत 89.23 रुपये है लेकिन कंपनी को इसका सिर्फ आधा ही मिलता है। बुक पोस्ट, स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्रेशन आदि के साथ भी ऐसा ही होता है।

व्यय सचिव की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति ने हाल ही में डाक विभाग से कहा था कि यूजर्स से शुल्क वसूलने के लिए कंपनी को आत्मनिर्भर होना चाहिए क्योंकि केंद्र के बजट में इस तरह के रेकरिंग वार्षिक घाटा शामिल नहीं होता।लागत बढ़ती जा रही है लेकिन आय घट रही है क्योंकि इसके विकल्प मौजूद है। लोग डाक के बजाए अब ईमेल, फोन कॉल आदि का इस्तेमाल करने लगे हैं।

ये भी पढ़ें:
शर्मनाक: महिला कैदी ने लिखा PM को लेटर, संबंध नहीं बनाने पर रखा जाता है भूखा
WhatsApp यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखने आ रहा है ये खास फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
रणबीर के प्यार में कुछ यूं दीवानी हुई आलिया…रहा नहीं होश, देखें क्यों हो रहा ये video इतना वायरल
प्रचंड लपटों से जलकर मिट्टी में मिली 800 साल पुरानी इमारत, देखें Video

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here