India Vs Australia: आज से शुरु होगी टी-20 सीरीज, पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगा भारत

सूर्यकुमार यादव 2021 के बाद टीम को लीड करने वाले 9वें खिलाड़ी होंगे। इससे पहले ​​​​​​​विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या,, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

0
354

India Vs Australia:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 23 नवंबर यानी आज से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला विशाखापट्‌टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। यह सीरीज बेंगलुरु में 3 दिसंबर को समाप्त होगी। वर्ल्ड कप के बाद टीम ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है।

सूर्यकुमार यादव 2021 के बाद टीम को लीड करने वाले 9वें खिलाड़ी होंगे। इससे पहले ​​​​​​​विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या,, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

मैच से एक दिन पहले यानी बुधवार को सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अब हमें नई शुरुआत करनी होगी। हम फियरलैस क्रिकेट खेलेंगे। वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बावजूद मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में हमने प्रदर्शन किया है और हमें इस पर गर्व है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Collapse: जीत जाएगी जिंदगी, अब किसी भी वक्त आ सकती है उत्तरकाशी से खुशखबरी

सूर्या ने कहा कि,मैने यंग प्लेयर्स से बात की और बोला, हमें पहले टीम के लिए खेलना होगा और फिर हम अपने बारे में सोच सकते हैं। रोहित शर्मा कि फियरलेस बैटिंग ने हम सभी को इम्प्रेस किया है। वह एक लीडर है और हम भी अब टी-20 में वैसा ही गेम खेलेंगे।

यह है भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें:  Best Schools in India 2023: साल 2023 में इन 10 स्कूलों को मिली है सबसे ज्यादा रेटिंग

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें:  Tinder पर पार्टनर ढूंढना हुआ और भी आसान, जोड़े ये कमाल के फीचर्स, अब मजबूत बनेंगे कनेक्शन

2022 में हुई थी आखिरी सीरीज, इसमें भारत जीता था
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज सितंबर 2022 के दौरान भारत में ही हुई थी। तब 3 टी-20 की सीरीज को भारत ने 2-1 के अंतर से जीता था। इस बार 5 मैचों की सीरीज होने जा रही है। जिसके मैच मुकाबले 23, 26 और 28 नवंबर के साथ 1 और 3 दिसंबर को होंगे।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।