इंस्ट्राग्राम से लेकर स्नैपचैट तक इन ऐप्स में हुए बड़े बदलाव, जानिए इनके लेटेस्ट फीचर्स

0
411

फेसबुक डेटा लीक के बाद से ही अन्य ऐप्स कंपनियां अपने यूजर्स को डाटा सिक्योरटी देने पूरी कोशिश कर रही है। जहां एक तरफ फेसबुक से लोगों का मोहभंग होने लगा वहीं कुछ ऐसे ऐप्स सामने आए। जिन्होंने अपने फीचर्स में कई बदलाव किए है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कनेक्टेड रहने के लिए कर रहे हैं या बिजनेस और प्रोफेशनल लेवल पर, तो आपके लिए इन बदलावों से खुद को अपडेट रखना जरूरी है।

फोकस कैमरा: डेटा डाउनलोडिंग
इंस्टाग्राम अपने 800 मिलियन यूजर्स की सेफ्टी को पुख्ता करने और अपनी विश्वसनीयता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए डेटा डाउनलोडिंग का नया फीचर लाॅन्च करने जा रहा है। इंस्टाग्राम के डेटा पोर्टेबिलिटी टूल की मदद से यूजर्स अब अपनी फोटोज, वीडियोज और मैसेज सहित पूरा डेटा डाउनलोड कर पाएंगे। यूजर को यह भी मालूम होगा कि इंस्टाग्राम पर उनसे संबंधित कौनसी जानकारियां हैं। दूसरी ओर इंस्टाग्राम ने हाल में अपने यूजर्स को फोकस कैमरा की भी सौगात दी। इस एडवांस फीचर की मदद से फोटो क्लिक करते हुए आप अपने फेस पर फोकस करके क्लीयर और बैकग्राउंड को ब्लर कर सकेंगे। अब आपको फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अलग एप डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर इंस्टाग्राम के 39.0 वर्जन में काम करेगा। फोकस बटन को सुपर जूम बटन के बाद जोड़ा गया है। जिस पर क्लिक करते ही इस फीचर को यूज कर पाएंगे।

ग्रुप वीडियो चैट: वॉइस कॉल्स 
स्नैपचैट अपने यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो चैट और वॉइस कॉल्स की सुविधा लेकर आया है जिसके जरिए अब 16 लोग वीडियो चैट कर सकते हैं। अगर इससे ज्यादा लोग जॉइन करना चाहते हैं तो आप ग्रुप वॉइस चैट से जुड़ सकते हैं जहां 32 लोग एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर को यूज करने के लिए अपने स्नैपचैट एप के वीडियो चैट ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद वीडियो कैमरा ऑइकन पर क्लिक करें। अब ग्रुप में शामिल आपके सभी दोस्तों को जॉइन करने का नोटिफिकेशन मिलेगा। वहीं अगर आप ग्रुप वॉइस कॉल करना चाहते हैं तो फोन आइकन पर टैप करके इसे शुरू कर सकते हैं। आपको एक अलर्ट मिलेगा जिसमें आपको वह समय पता चलेगा जब लोग ग्रुप चैट में जॉइन करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्नैपचैट में अब तक वन-टू-वन वॉइस और वीडियो कॉलिंग ही हो सकती थी। ऐसे में यह नया फीचर यूजर्स को काफी आकर्षित करने वाला है।

मैसेज में शामिल कर सकेंगे जिफ 
लिंक्डइन ने हाल में अपने ऑफिशियल ब्लॉग के जरिए यह बताया कि अब यूजर अपने लिंक्डइन मैसेज में जिफ भी शामिल कर सकेंगे। लिंक्डइन के अनुसार प्रोफेशनल व विजुअल कम्यूनिकेशन के दौर में जिफ व ईमोजी बेहद मजबूत यूनिवर्सल लैंग्वेज के रूप में उभरे हैं। दुनियाभर में जिफ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही लिंक्डइन ने अपने यूजर्स के लिए टेनर एप के साथ मिलकर अपने मैसेज बॉक्स के साथ जिफ फीचर को जोड़ा है। टेनर हर महीने 12 बिलियन से भी ज्यादा जिफ पावर करता है। इसकी मदद से लिंक्डइन यूजर आसानी से एक परफेक्ट जिफ तैयार कर इस प्लेटफॉर्म पर साझा कर पाएंगे वो भी किसी एप को डाउनलोड किए बिना। यह सुविधा आने वाले कुछ हफ्तों में यूजर इस्तेमाल कर सकेंगे। यही नहीं लिंक्डइन आने वाले समय में विजुअल कॉन्वर्सेशन के और भी कई तरीके अपने यूजर्स के लिए लेकर आने वाला है।

नया जीमेल: देश में स्मार्ट स्पीकर्स लॉन्च 
गूगल जीमेल यूजर्स के लिए इसका एक एडवांस वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। यूजर्स की जरूरत को ध्यान में हुए जीमेल के नए वर्जन में नए इंटरफेस के साथ कई फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इनमें वेब पर जीमेल का क्लीन लुक, मोबाइल की तरह स्मार्ट रिप्लाय, जी सूइट एप्स तक आसान एक्सेस, ईमेल्स को स्नूज करने की सुविधा और आॅफलाइन सपोर्ट आॅफर किया जाएगा। जीमेल के अपडेटेड वर्जन में यूजर यदि गलती से किसी दूसरे व्यक्ति को मेल कर देते हैं तो वे आसानी से मेल वापस ले सकेंगे। जीमेल यूजर्स को मेल पर नोटिफिकेशन के जरिए इस अपडेटेड वर्जन की जानकारी भी देगा।

गूगल ने देश में स्मार्ट स्पीकर की लॉन्चिंग के साथ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विस्तार किया है। गूगल से पहले अमेजन भारतीय बाजार में स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर चुका है। इसी क्रम में गूगल ने होम और होम मिनी के नाम से दो स्मार्ट स्पीकर बाजार में उतारे हैं। इनकी कीमत क्रमश: 9,999 और 4,499 रुपए है।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें )