Photo: गृहलक्ष्‍मी के कवरपेज पर छाई स्तनपान करवाती हुई एक्ट्रेस, धर्म पर उठे सवाल

0
750

सोशल मीडिया: मशहूर पत्रिका गृहलक्ष्मी अपने कवर पेज के कारण विवादों में आ गई है। दरअसल, ये मैग्जीन कई भाषाओं में निकलती है जिसमें से एक मलयालम भाषा भी है। मैग्जीन के मलयालम एडिशन में कवर पेज पर स्तनपान कराती एक महिला की तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर के कवर पेज को सोशल मीडिया पर जब शेयर किया तो कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की तो कुछ ने इसकी जमकर तारिफ भी।

लोगों ने कहा मैग्जीन का इस तरह से कदम उठाना काफी तारिफ-ए-काबिल है। इससे समाज में बने उस टैबू को तोड़ने में मदद मिलेगी जिसमें कहा जाता है कि बच्चे को स्तनपान पर्दे के अंदर ही कराना चाहिए। वहीं कुछ लोगों को कवर पेज की मॉडल से तकलीफ थी। उन्होंने लिखा-क्या इस तरह से स्तनपान कराते हुए किसी दूसरे धर्म की महिला को दिखाया जा सकता है?

मैग्जीन के इस कवर पेज को सोशल मीडिया में एक पत्रकार ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ये गृहलक्ष्मी मैग्जीन का कवर पेज है। इसमें कहा गया है कि केरल से सारी माएं बोल दें कि हमें घूरना बंद करो क्योंकि हमें बच्चे को स्तनपान कराना है।

पत्रकार के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं। एक अन्य यूजर्स ने फोटो शूट में गीलू जोजफ के सिंदूर लगाने पर ऐतराज जताते हुए लिखा कि क्या बुर्के में महिला को स्तनपान कराते दिखा सकते हो? ऐसे लोगों के सवाल पर कुछ अन्य यूजर्स भी अपनी बात रखते हुए कहने लगे कि गीलू जोजफ हिंदू नहीं क्रिश्चियन हैं। साथ ही ये लोगों ने ये भी लिखा कि वैसे भी मां और बच्चे का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है।

कौन है कवरपेज पर महिला-
इस मैग्जीन के कवरपेज पर जगह पाने वाली मॉडल और अभिनेत्री कोई आम नहीं है बल्कि मलयालम फिल्मों की मशहूर अदाकारा गीलू जोजफ हैं। मैग्जीन के कवर के लिए गीलू जोजफ ने माथे में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहन भारतीय नारी के रूप में दिखाया गया है। इस कवर फोटो में उनकी गोद में एक छोटा बच्चा है जिसे वह स्तनपान करा रही हैं।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)