कॉरपोरेट टैक्‍स पर छूट का ऐलान, बाजार में लौटी रौनक

0
1072

बिजनेस डेस्क: गोवा में जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए आज अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि घरेलू कंपनियों और नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए अध्यादेश के जरिए कॉरपोरेट टैक्स घटाया जाएगा। घरेलू कंपनियां अगर अन्य कोई छूट नहीं लेती हैं तो उन्हें 22% टैक्स देना होगा।

सरचार्ज और सेस मिलाकर प्रभावी टैक्स दर 25.17% होगी। कंपनियां अगर अभी छूट ले रही हैं तो वे टैक्स हॉलिडे की एक्सपायरी के बाद कम टैक्स दरों का विकल्प चुन सकेंगी।अध्यादेश के जरिए ये बदलाव लागू किए जाएंगे। सीतारमण ने बताया कि 1 अक्टूबर के बाद बनने वाली घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए टैक्स की दर 15% होगी।

सरचार्ज और सेस मिलाकर प्रभावी टैक्स दर 17.01% होगी। उन्हें भी अन्य कोई इन्सेंटिव नहीं मिलेगा। शेयरों की बिक्री से कैपिटल गेन पर सरचार्ज बढ़ोतरी लागू नहीं होगी। बजट में इसका ऐलान किया गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स घटाने और अन्य घोषणाओं को लागू करने से सालाना 1.45 लाख करोड़ की राजस्व हानि होगी।

आपको बता दें, इस घोषणा के बाद सेंसेक्‍स 900 अंक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 250 अंकों की बढ़त दर्ज की. सेंसेक्‍स 37 हजार के पार कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने 11 हजार के स्‍तर पर पहुंचा है। सेंसेक्‍स के सभी 30 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। यह आम बजट के बाद पहली बार है जब बाजार में कारोबार के दौरान पकड़ दिखी। इसके अलावा रुपये में 60 पैसे से अधिक की तेजी देखने को मिली और यह डॉलर के मुकाबले 70.68 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..