Realme U1 भारत में लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

0
608

टेक डेस्क: Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन U1 को लॉन्च कर दिया है। ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek का नया Helio P70 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3GB/32GB और 4GB/64GB वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

Realme U1 की कीमत 11,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, रेड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आपको बता दें इस फोन की पहली सेल अमेजन पर 5 दिसंबर से शुरू होगी।

Realme U1 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.0 दिया गया है। Realme U1 में 6.3 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर आपको 2.5D गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके साथ फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  (फोन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Realme U1 के कैमरे की खासियत-
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसका पहला कैमरा 13MP का है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा कैमरा 2MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां कंपनी ने 25MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ ही पिछले कैमरे में LED फ्लैश का सपोर्ट भी  दिया गया है।

Realme U1 के ऑफर्स
Realme U1 की लांचिंग इवेंट में रियलमी बड्स भी पेश किया जिसकी कीमत 4,99 रुपये है। फोन की बिक्री अमेजॉन इंडिया से 5 दिसंबर से होगी। जियो की ओर से फोन के साथ 5,750 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।

कनेक्टिविटी और बैटरी-
कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो सिम कार्ड के साथ एक मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। वहीं बात करें फोन के बैटरी बैकअप की तो कंपनी ने फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं