Parliament Security Breach: सागर की सीक्रेट डायरी से खुले ‘बागी विचार’..‘पांच सालों से उम्मीद…दहक रही आग’

Sagar Sharma Diary Big revelation on parliament : संसद सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सदन तक पहुंचने वाले आरोपी सागर शर्मा की डायरी से बड़े खुलासे हुए हैं। जांच के दौरान यह डायरी आरोपी के लखनऊ वाले घर से प्राप्त हुई है। जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

0
320

Sagar Sharma Diary Big revelation on parliament : संसद सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सदन तक पहुंचने वाले आरोपी सागर शर्मा की डायरी से बड़े खुलासे हुए हैं। जांच के दौरान यह डायरी आरोपी के लखनऊ वाले घर से प्राप्त हुई है। जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। सूत्रों की माने तो, इस डायरी से कई रहस्य खुलने की आशंका जताई जा रही है। जिससे इस केस की जांच में एक नया मोड़ आ सकता है। सागर शर्मा के घर से मिली डायरी में कई बागी बातें लिखी हुई हैं।

क्या लिखा है डायरी में सागर शर्मा ने

डायरी में सागर शर्मा ने लिखा, ‘घर से विदा लेने का वक्त अब आ गया है। दिल में कुछ कर गुजरने की आग दहक रही है।‘  काश मैं मां-पिता को भी समझा पाता। उसने अपनी डायरी में आगे लिखा है कि ‘ताकतवर वही जिसमें सुख त्यागने की क्षमता हो।’ उसने आगे लिखा ‘घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। स्थिति माता पिता को समझा सकता मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है।

सागर शर्मा ने अपनी डायरी में आगे लिखा ‘पांच सालों से उम्मीद लगाए बैठा हूं, प्रतीक्षा कर रहा हूं कि एक दिन आयेगा जब में अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानता हो। ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।’

ई-रिक्शा चलाता था सागर

आपको बता दें, कि सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है और ई-रिक्शा चलाता था। लोकसभा सुरक्षा को चकमा देकर अंदर घुसने वाले आरोपी में एक नाम सागर शर्मा का भी है। संसद में सागर ने दर्शक दीर्घा से नीचे छलांग लगाते हुए नारेबाजी की और केन से पीले रंगों वाला स्प्रे का छिड़काव किया था। फिलहाल खुफिया एजेंसियां डायरी में लिखी बातों की जांच कर रही है।

कैसे गए संसद के अंदर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी। सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े थे। लगभग डेढ़ साल पहले सभी आरोपी मैसुरु में मिले थे। आरोपी सागर जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया था।

10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। घटना वाले दिन सभी आरोपी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को कलर स्प्रे बांटा गया। पुलिस ने बताया, शुरुआती जांच के अनुसार संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है।

ये भी पढ़ें : महिला जज के साथ यौन उत्पीड़न और इच्छा मृत्यु मांग पर CJI ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से मांगी रिपोर्ट

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।