LoksabhaElection 2024: PM मोदी की जगह आगे कौन बीजेपी में हो सकता है PM चेहरा, ये रहा इसका जवाब

पीएम मोदी के उत्तराधिकारी की भी चर्चा होने लगी है। आखिर कौन हो सकता है नरेंद्र मोदी के बाद अगले पीएम पद का चेहरा?

1
264

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabhaElection 2024) की तैयारियां तेज हैं वहीं अब पीएम मोदी के उत्तराधिकारी की भी चर्चा होने लगी है। आखिर कौन हो सकता है नरेंद्र मोदी के बाद अगले पीएम पद का चेहरा? इसको लेकर इंडिया टुडे ने एक सर्वे कराया है। इंडिया टुडे जनवरी 2021 से लगातार मोदी के बाद पीएम कौन चेहरे की रेस को ट्रैक कर रहा है। इसके अनुसार अगस्त 2023 में जो आंकड़े आए हैं, उसमें वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के बाद सबसे उपयुक्त चेहरा माने जा रहे हैं लेकिन अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है।

जनवरी 20 21 में अमित शाह को 30 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त माना था। इसके बाद पीएम पद के लिए उनकी लोकप्रियता में करीब 4 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 में अमित शाह को सिर्फ 26 फीसद लोगों ने पीएम पद के लिए सबसे उपयुक्त माना था। छह माह बाद उनकी लोकप्रियता फिर से बढ़ी और वह 29 प्रतिशत तक पहुंच गई। अमित शाह को पीएम पद के लिए सर्वाधिक 38 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: राहुल गांधी ने चॉकलेट खाकर बीजेपी पर किया GST वार, देखें कैसे?

योगी आदित्यनाथ भी है पसंद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोदी के बाद पीएम पद की रेस में अमित शाह के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। पीएम पद की लोकप्रियता के मामले में उनका ग्राफ अगस्त 2021 के बाद से लगातार बढ़ रहा है। अगस्त में 21 में जहां 19 प्रतिशत लोगों की पसंद योगी थे। वहीं अगस्त 2023 में 7 परसेंट उनकी लोकप्रियता बढ़कर 26 फीसद तक पहुंच चुकी है। इस लिहाज से देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ मात्र 3 प्रतिशत से अमित शाह से पीछे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kota: टेस्ट के प्रेशर में 6 घंटे में 2 सुसाइड से हड़कंप, आत्महत्या करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23 हुई

नितिन गडकरी उपयुक्त चेहरा
नितिन गडकरी भी पीएम पद के चेहरे की रेस में हैं। हालांकि अमित शाह की अपेक्षा उनकी लोकप्रियता का प्रतिशत लगभग आधा है। जनवरी 2021 से लगातार बढ़ने के बावजूद अगस्त 2023 में नितिन गडकरी की लोकप्रियता 15 फीसद तक पहुंच पाई है। यह आंकड़ा अमित शाह 29 प्रतिशत की तुलना लगभग आधा है।

चैनल को सब्सक्राइब करें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.