जो पाकिस्तान को एक गाली देगा, उसको मैं 10 गाली दूंगा: कश्मीरी नेता

3644
17846

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों पर 5 चरण में चुनाव होना है। 11 अप्रैल को पहले चरण में बारामूला, जम्मू में मतदान होना है। ऐसे में नेताओं के मुंह से चुनावी बोल फूटने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता अकबर लोन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आबाद रहे, जो भी पाकिस्तान को एक गाली देगा तो भी उन्हें यहां से दस गालियां दूंगा।

23 मार्च को घाटी के कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबर लोन ने कहा,‘’मेरा पार वाला जो मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वो आबाद रहे, कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे। उस दोस्ती का मैं आशिक हूं, अगर उनको कोई एक गाली देगा, तो मैं उनको यहां से 10 गालियां दूंगा’’।

अब अकबर लोन का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अकबर लोन पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रह चुके हैं। जैसा कि आपको मालूम है देश में अब लोकसभा चुनावों का माहौल है। ऐसे में जम्मू कश्मीर में हुई पुलवामा हमला और एयरस्ट्राइक लगातार चर्चा का विषय है।

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के होने वाले मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है। कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर लड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here