New Voter ID Card: फटे पुराने वोटर आईडी कार्ड को घर बैठे बनाए नया, ये है आसान तरीका

नए वोटर आईडी के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) को डाउनलोड करना है,

0
192

New Voter ID Card: लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और अब वोटिंग को लेकर तैयारियां चल रही हैं.ऐसे में अगर आपने अपना वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है तो तुरंत बनवा लें, कई लोगों के वोटर आईडी कार्ड कई सालों पहले बने थे, ऐसे में वो अब फटे पुराने हो चुके हैं। अगर आपके पास भी ऐसा ही वोटर कार्ड है तो आप इसकी जगह नया प्लास्टिक वाला कार्ड मंगवा सकते हैं, जिसका प्रोसेस काफी आसान है। बस आपको ध्यान से पूरी खबर पढ़नी है।

नए वोटर आईडी के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) को डाउनलोड करना है, ध्यान रहे कि ये चुनाव आयोग का ही ऐप हो। क्योंकि कई तरह के फर्जी ऐप भी आपको दिख जाएंगे।

ये भी पढ़ें: क्या है Vote from Home? जानिए घर बैठे कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ

ये स्टेप्स ध्यान से फॉलो करें..

  • इसके बाद मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा. ऐप खुलने के बाद नीचे आपको वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद करेक्शन ऑफ एंट्रीज का एक ऑप्शन नजर आएगा, इसके बाद आपको स्टेट का नाम और वोटर आईडी नंबर डालना होगा।
  • आपके वोटर आईडी कार्ड का सारा डेटा आपके सामने होगा, इसके बाद अगर आपको कुछ करेक्शन करवाना है तो आप वो भी यहीं से कर सकते हैं।
  • नया कार्ड लेने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर डालना होगा और इश्यू ऑफ रिप्लेसमेंट विदआउट करेक्शन पर क्लिक करना है।

ये भी पढ़ें: National Voters Day पर जानें क्या हैं मतदाता के कौन-कौनसे अधिकार?

  • आपसे यहां पर रिप्लेसमेंट का कारण भी पूछा जाएगा, अगर आप खोने का विकल्प चुनते हैं तो आपको एफआईआर की कॉपी लगानी होगी, इसीलिए दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें और इसके बाद आपको एक मैसेज मिल जाएगा, जिसमें आप अपने कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।