बुलढाणा में 12 आदिवासी नाबालिग लड़कियों से रेप, 3 प्रेग्नेंट 7 टीचर समेत 11 अरेस्ट

0
947

महाराष्ट्र के बुलढाणा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के एक आदिवासी सरकारी स्कूल के हॉस्टल में कई छात्राओं से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है और 13 में से 11 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। मामला तब खुला जब एक चौथी की एक छात्रा ने परिजनों से शिकायत की। एक बच्ची तो गर्भवती भी बताई जा रही है।

आपको बता दें इस घटना में स्कूल के प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। पुलिस अब बाकी पीड़ितों से भी बिना डर शिकायत करने को कह रही है। मामले में महाराष्ट्र सरकार ने जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर जांच में तेजी की अपील की है।

बताया जा रहा है गिरफ्तार इटू सिंग नाम का मुख्य आरोपी लड़की का रिश्तेदार ही है। स्कूल में कई दाखिले करवाने की वजह से स्कूल कर्मचारी ना होते हुए भी वो स्कूल में ही रहने लगा था। स्कूल में कई बच्चियों से गैंगरेप के इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता भी गुस्से में हैं।

एनसीपी नेता ने मांगा CM से इस्तीफा
-एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा, ”बोर्डिंग स्कूल की लड़कियों के साथ रेप की घटना शर्मनाक है। कुछ के प्रेग्नेंट होने की भी खबर है। महिला और बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे और मुख्यमंत्री फड़णवीस को नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।”
-राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व प्रेसिडेंट ममता शर्मा ने कहा, ”सरकार को इस मामले में फौरन कार्रवाई करनी चाहिए। महाराष्ट्र में लड़कियों के प्रति अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन रेप का मामला बेहद गंभीर है, वो भी बोर्डिंग स्कूल में।”
-मुकताईनगर से विधायक एकनाथ खड़से ने कहा, ”पीड़ितों की फैमिली की पूरी मदद की जा रही है। जलगांव और बुलढाणा पुलिस कार्रवाई कर रही है।”