रास्ते पर लगे बिजली के खम्बे को हटवाने बाबत ज्ञापन सौंपा।

0
58

हनुमानगढ़। चक 1 एमडब्ल्यूएम हनुमानगढ़ के काश्तकारों ने जिला कलक्टर को रास्ता पर लगे बिजली के खम्बे को हटवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि काश्तकारों की कृषि भूमि मे जाने वाले आम रास्ता जो मु० न० 6 के किला न० 21 से 25 में 2-2 बिस्वा रास्ता स्वीकृत है। मौका पर बिजली विभाग के द्वारा पिछले दिनो नये खम्बे लगाये गये है, ये खम्बे रास्ता के बीच में गाड़े गये है। जब ये बिजली के खम्बे गाड़े जा रहे थे तब मौका पर बिजली विभाग को बताया भी गया था। परन्तु काम करने वाले व्यक्तियो द्वारा कोई सुनवाई नही की गई ओर खम्बे रास्ता के बीच में लगा कर तार भी जोड़ दी है। बिजली के खम्बे रास्ता के बीच में गाड़े जाने के कारण आवागमन में भी बाधा हो रही है।

वर्तमान में गेहूँ व सरसों की फसल पकने वाली है उसके पश्चात काश्तकारो को अपनी उपज घर व मण्डी तक लाने में भी कठीनाई होगी ओर कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। उक्त शिकायत राजस्थान सम्पर्क पर भी  कि गई थी जिसमें नोरंगदेसर पटवारी द्वारा मौका देखकर रिपोर्ट भी तैयार की गई है। जिसमें भी हल्का पटवारी द्वारा भी बिजली के खम्बो को रास्ता में लागा होने की पुष्टी की है, जिसकी रिपोट साथ दी गई है। काश्तकारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि बिजली के पोल रास्ता के बीच में लगे है उनको रास्ता के एक साईड में लगवाने की मांग की है जिससे कि कोई दुर्घटना घटीत ना हो। ज्ञापन देने वालो में हंसराज, सावित्री, हंसराज, विमला, इंद्राज, जगदीश, सुरेंदर, बनवारी व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।