अलीगढ़ का नाम होगा हरिहरगढ़, योगी आदित्यनाथ सरकार की मंजूरी मिलने की देरी

अलीगगढ़ नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक करीब 11 घंटे तक चली। इस बैठक में नगर निगम की कार्यप्रणाली से गुस्साए पार्षदों ने जमकर हंमामा किया।

0
295

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का नाम अब बदलकर हरिहरगढ़ रखा जाएगा। अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड ने नए नाम के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। भारतीय जनता पार्टी पार्षद संजय पंडित ने इस बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिहरगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा। बैठक में प्रस्ताव आते ही विपक्षी पार्षदों ने भाजपा के नाम में बदलाव के एजेंडे को लेकर जमकर हंगामा किया।

अलीगगढ़ नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक करीब 11 घंटे तक चली। इस बैठक में नगर निगम की कार्यप्रणाली से गुस्साए पार्षदों ने जमकर हंमामा किया। हालांकि, भाजपा पार्षदों के बहुमत वाली नगर निगम बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव को अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अलीगढ़ शहर और जिला नए नाम से जाना जाएगा।

नगर निगम की बोर्ड की पहली ही बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद संजय पंडित जैसे ही यह प्रस्ताव रखा, बैठक में हंगामा मच गया। वहीं, भाजपा पार्षदों ने मेज थपथपाकर इस प्रस्ताव का स्वागत किया। बैठक में भाजपा पार्षदों ने प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई। इसके बाद इसे पास कर दिया गया। अब नगर निगम बोर्ड के पास प्रस्ताव को सरकार को भेजा जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार नगर निगम बोर्ड से पास प्रस्ताव को लागू कर अलीगढ़ का नाम हरिहरगढ़ कर सकती है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी रेलवे स्टेशन के नाम बदले जा चुके हैं। योगी सरकार में ही मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया गया था।

ये भी पढ़े : देश का पहला जातिगत आर्थिक सर्वे जारी, जानें बिहार में किस जाति में कितने अमीर-गरीब?

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।