पूर्व एडीईओ दाधीच को मिला तार शतक एकल काव्य सम्मान

0
1083

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल दाधीच ‘नांदशा’ को तार शतक एकल काव्य मंच द्वारा एकल काव्य सम्मान प्रदान किया गया। तार शतक एकल काव्य मंच सचिव गोपाल पंचौली ‘आशु’ ने बताया कि पटल पर हिंदी एवं मायड़ भाषा राजस्थानी में उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने पर नांदशा जागीर (रायपुर) निवासी दाधीच को यह सम्मान प्रदान किया गया। उदयपुर में कॉलेज शिक्षा के दौरान 1977 में रचना संसार में कदम रखने वाले दाधीच की मा.ला.व. श्रमजीवी महाविद्यालय की पत्रिका “श्रमधरा” में “कब छँटेगा यह कोहरा” एवं “मेरा भविष्य भी” कविताएँ एवं “सबक” कहानी प्रकाशित हुई। “विदाई” कविता उदयपुर के एक दैनिक पत्र (अखबार)में प्रकाशित हुई। विभिन्न प्रशासनिक एवं सांगठनिक दायित्वों के निर्वहन में व्यस्तता के बावजूद विविध समसामयिक विषयों परिवार, समाज, राष्ट्र, संस्कृति, नैतिक मूल्यों, प्रकृति, दर्शन आदि पर लेखनी बराबर चलती रही। हिन्दी में गीत, कविता, कहानी लेखन के साथ ही राजस्थानी में कविता आदि विधाओं में निरन्तर सर्जन कर रहे हैं ।

हिन्दी में कविताओं की पुस्तक शीघ्र प्रकाशित होने वाली है। दाधीच ने गिरगिट बेरोजगार हो गया व्यंग्य कविता, ख्वाबों के पैर लगे मेरे आशावादी कविता के साथ-साथ राजस्थानी भाषा की प्रसिद्ध कविता म्हारे काळजै री कोर और कृषक जीवन पर आधारित कांधा पर ले कसी र फावड़ो और रिमझिम रिमझिम मेहो बरसे कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ कवि प्रह्लाद पारीक, नरेंद्र दाधीच, गीतकार डॉ. कैलाश मंडेला, रविकांत सनाढ्य, डॉ.महावीर प्रसाद जोशी, जगजितेंद्र सिंह, मुकेश कुमार शर्मा स्नेहिल, जयदेव उज्ज्वल, ओम उज्ज्वल, श्यामसुंदर तिवारी, गोवर्धन प्रसाद पारीक, ओम अंकुर, आदित्य मौर्य संयोजक अवधेश जौहरी, मीडिया प्रभारी सम्पत शर्मा, सतीश व्यास आस, डॉ. सत्यनारायण सत्य, रोहित सुकुमार, जयदेव अजित सिंह कोटड़ी, नवीन नव बीगोद, चंद्रेश टेलर, कवयित्री शशि ओझा, मधु मीणा, रेणु शर्मा, दीपिका, ललिता शर्मा, नीतू पुरोहित, अमिता पारीक खनक, विकास अधिकारी सन्देश पाराशर, सुरेंद्र वैष्णव, दिनेश प्रजापत ‘दर्शन’, सुरेश सिंह बिलियां, रामप्रसाद वैष्णव सहित कई साहित्यकारों ने दाधीच को श्रेष्ठ काव्यपाठ और अभिनन्दन पत्र के लिए बधाई दी। विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि पदों पर रह चुके दाधीच की इस उपलब्धि पर विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रवादी संगठनों, शिक्षक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने भी बधाई दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।