हड्डरोड़ी आन्दोलन – एक सप्ताह में अगर प्रशासन अपना अडियल रवैया नही त्यागता तो होगा आन्दोलन उग्र

0
190

-जिला स्तरीय हड्डारोड़ी के विरोध में 62 वें दिन बेमियादी धरना जारी
हनुमानगढ़। 
हड्डरोड़ी के खिलाफ पिछलें 62 दिन से चल रहा बेमियादी अनिश्चितकालीन धरना रविवार को जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन ग्रामीणों का आन्दोलन उग्र होता जा रहा है परन्तु प्रशासन कोहला ग्रामीणों को अनदेखा कर रहा है जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना होगा। उन्होने कहा कि प्रशासन सोच रहा है दिन बढ़ते जायेगे और कोहला ग्रामीणों का कारवा टूटता जायेगा परन्तु यह प्रशासन की सबसे बड़ी भूल है, क्योकि जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे है ग्रामीणों का रोष तो बढ़ता जा रहा है, आस पास के ग्रामीणों का भी गांव कोहला को सर्मथन मिल रहा है। रविवार को प्रशासन व विधायक के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि आन्दोलन उग्र की रणनीति तैयार हो चुकी है जल्द ही प्रशासन तक उग्र आन्दोलन की आवाज पहुचेगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक लीलाधर शर्मा ने कहा कि रेवेन्यू कोर्ट से स्टे आने के बाद भी प्रशासन अपना अडियल रवैया नही त्याग रहा जिसके कारण ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर आगामी एक सप्ताह में भी प्रशासन द्वारा सकारात्मक रूख नही अपनाया तो जिला मुख्यालय के लोगों को साथ लेकर आन्दोलन उग्र किया जायेगा। संघर्ष समिति संरक्षक हरीराम मायल ने कहा कि गांव में दिन प्रतिदिन लोगों का सर्मथन मिल रहा है। ग्रामीण शांतीपूर्ण आन्दोलन की राह पर चलकर आन्दोलन करना चाह रहे थे परन्तु प्रशासन यह नही चाहता है और सड़क जाम, आमरण अनशन जैसे आन्दोलन की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होने कहा कि प्रशासन चाहे ग्रामीणों की मंशा न समझे परन्तु ग्रामीण प्रशासन की मंशा को समझते हुए आन्दोलन को उग्र जरूर करेगे और प्रशासन को झुका कर ही दम लेगे। इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, ओम सोनी, तेजाराम, महावीर, लेखराम, उदाराम, मुन्नी देवी, परमेश्वरी देवी, माम कौरी, चन्द्रकला, चांदनी, संतोष शर्मा, भागीरथ मायल, सुर्या, राहुल, सोनु, विनोद भादरराम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं