जोधपुर: उड़ान भरने के 12 मिनट बाद ही क्रैश हुआ मिग-27 लड़ाकू विमान

मिग 27 ने नियमित अभ्यास के लिए उ‌ड़ान भरी थी। टेकऑफ के करीब 15 मिनट बाद पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विमान के इंजन में आग लग चुकी है। 

0
393

राजस्थान: जोधपुर से करीब बीस किलोमीटर दूर जालेली फौजदरा गांव के पास मंगलवार सुबह 9 बजे एयरफोर्स का मिग 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा। इसी के साथ किसी भी बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि विमान खेत में गिरा। गिरते ही आग लग गई और इस दौरान खेत में कोई मौजूद नहीं था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मिग 27 ने नियमित अभ्यास के लिए उ‌ड़ान भरी थी। टेकऑफ के करीब 15 मिनट बाद पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विमान के इंजन में आग लग चुकी है। इसके बाद, पायलट ने विमान को आबादी वाले इलाके से निकालकर खेतों की तरफ ले गया।

ये भी पढ़ें: जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ा साइबर हमला, खुफिया एजेंसियां सक्रिय

वायुसेना के प्रवक्‍ता ने बताया है कि मिग-27 ने एयरबेस से सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरी थी और 9 बजकर दो मिनट पर मिग-27 क्रैश हो गया।  इससे पहले छह जुलाई को भारतीय वायुसेना का ट्रेनर फाइटर जेट मिग 23 जोधपुर में क्रैश हुआ था। इस हादसे में फाइटर पर सवार दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। गोपासर के निकट एक खेत में नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई थी।

 ये भी पढ़ें: गौरव यात्रा के खर्च सहित इन बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस, जानें

जेट मिग-23 ने करीब 12 बजे जोधपुर से उड़ान भरी थी और बालेसर क्षेत्र के गोपासर गांव के निकट इसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। विमान के खेत में गिरते ही इसमें आग लग गई।

 घटना की विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है…..

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं