परिषद ने घोषित किए फर्जी बाबाओं और साध्वी के नाम, अब संत की उपाधि लेना नहीं आसान

0
567

इलाहबाद: रविवार सुबह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की एक बहुत अहम् बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में धर्म संबंधी बहुत से विषयों पर चर्चा की गई एवम कई अहम् फैसले लिए गए।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी
इस बैठक से पहले अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी को तीन अलग-अलग मोबाइल नम्बर से जान से मारने की धमकी मिली जिसकी प्राथमिकी दारागंज थाने में दर्ज करवाई गई हैं। उनके अनुसार धमकी देने वाला शख्स अपने आप को बलात्कारी बाबा आसाराम का शिष्य बता रहा था।

संत की उपाधि के लिए एक प्रक्रिया तय होगी 

फर्जी संतो के कारनामों की वजह से बैठक में यह तय किया गया कि “संत” की उपाधि अब आसानी से नहीं मिलेगी उसके लिए अब व्यक्ति को पड़ताल से गुजरना होगा और एक तय आंकलन के बाद ही यह उपाधि  जायेगी ताकि आसाराम और रामरहीम जैसे फर्जी संतो से बचा जा सके और समाज का विश्वास संतो पर कायम रहे ।

सुरेंद्र जैन ( संयुक्त महासचिव – विश्व हिंदू परिषद )  ने कहा कि एक या दो धार्मिक नेताओं के गलत कामों की वजह से पूरे समुदाय की छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है ।

फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी 

परिषद की इस बैठक में फर्जी बाबाओं की लिस्ट को सार्वजनिक किया गया जो धर्म के नाम पर समुदाय को गुमराह कर रहे हैं और धर्म और संतो के नाम को बदनाम कर रहे हैं । इस लिस्ट में 14 नाम है जिसमे एक महिला भी शामिल हैं । ये 14 फर्जी संतो के नाम इस प्रकार हैं –

ये भी पढ़ें: Whatsapp में जुड़े दो नए मजेदार फीचर, क्या आपने अपना फोन अपडेट किया

1. आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

2. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां

3. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

4. गुरमीत राम रहीम सिंह

5. ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा

6. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह

7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

8. स्वामी असीमानंद

9. ओम नमः शिवाय बाबा

10. नारायण साईं

11. रामपाल

12. आचार्य कुशमुनि

13.वृहस्पति गिरी

14.मलखान सिंह

जारी की गई लिस्ट में 11 नाम टाइप हैं और बाकि के 3 नाम पेन से लिखे गए हैं जो ये बताते हैं कि बाद में जोड़े गए हैं ।

list of farzi baba by akhada parishad
ऐसा माना जा रहा है कि इन 14 फर्जी संतो और साध्वी की लिस्ट  को उनके काले कारनामों के दस्तावेजों सहित सरकार को सौपा जायेगा जिससे इन धर्म को बदनाम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके ।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)