जनसुरक्षा योजना अभियान एवं क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

0
357

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में अग्रणी बैंक एसबीआई द्वारा जनसुरक्षा योजना अभियान एवं क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम व्यापार मण्डल धर्मशाला हनुमानगढ़ जंक्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने किया तथा श्री ओपी कविया एजीएम आरबीआई, दयानन्द काकोडिया डीडीएम नाबार्ड, एसएस मीना, बीएस मीना  एसबीआई क्षेत्रीय प्रबन्धक, आरएस सलारिया क्षेत्रीय प्रबन्धक पीएनबी, अयुब खान क्षेत्रीय प्रबन्धक आरएमजीबी उपस्थित रहे। जिलें में कार्यरत सभी बैंक,  सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं से संबन्धित सभी विभागों ने भाग लिया। एसबीआई एलडीएम राजकुमार ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये इस कार्यक्रम का उद्देश्य एवं सभी हितधारकों से अपेक्षित सहयोग का आह्वान किया जिससे भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं में प्रवाह की गति को बढ़ाया जा सके। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने अपने उद्बोधन में सभी बैंक से जनसुरक्षा योजना एवं क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम के तहत आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति एवं जिले के विकास हेतु सभी हितधारकों एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया। जिला कलेक्टर महोदय ने जिले में सरकारी योजनाओं की प्रगति में गति लाने में अग्रणी बैंक एवं सभी बैंकों की विशेष प्रयास हेतु सराहना की तथा विशेषतया कमजोर आय वर्ग, महिला स्वयं सहायता समूहों, असंगठित क्षेत्रों के लोगों के ऋण आवेदनों का संवेदनशीलता से निस्तारण कर समय पर ऋण मुहैया कराने का कहा। आरबीआई एजीएम ओपी कवियाने सभी बैंकों से ऋण वितरण प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाए ताकि बैंकिंग सुविधा का लाभ समाज के हर तबके तक पहुँच सके। नाबार्ड डीडीएम दयानन्द काकोडिया ने जिले के आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका तथा क्रेडिट से व्यवसाय वृद्धि, रोजगार सृजन की गति बढ़ाने एवं संबन्धित योजनाओं के बारे में बताया। जिले में क्रेडिट आउटरीच पखवाड़ा के दौरान 16 अक्तूबर 2021 से अब तक एसबीआई, पीएनबी, आरएमजीबी, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई, एचडीएफ़सी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया उल्लेखनीय कार्य किया है। इस कार्यक्रम के दौरान जिले में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान सभी बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। एसबीआई एफ़एलसी डीके शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया एवं स्कूली छात्रों हेतु वित्तीय साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें  जनसुरक्षा योजनाओं की जानकारी के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। एसबीआई क्षेत्रीय प्रबन्धक बीएस मीना ने समापन उद्बोधन में बैंकों की तरफ आश्वस्त किया कि जिले के सर्वांगीण विकास हेतु में सभी बैंक मिलकर प्रशासन के सहयोग सरकारी योजनाओं के आवंटित  लक्ष्यों को समय पर प्राप्ति करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित आरबीआई, नाबार्ड, सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों, बैंक एवं सरकारी विभागों की सहभागिता हेतु विशेष धन्यवाद ज्ञपित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।