महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया

0
108

हनुमानगढ़। अमरनाथ सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ टाउन सब्जी मंडी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुवात समिति अध्यक्ष सूरजभान मित्तल, सचिव इंदरजीत चराया, फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतराम जिंदल सहित समस्त सदस्यों द्वारा भगवान भोले नाथ की आरती के साथ कि गयी।भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ लिया। सचिव इंदरजीत चराया ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर अधिकतर लोग उपवास रखते हैं। इसी कारण समिति द्वारा हर वर्ष भंडारे का आयोजन शिवरात्रि से एक दिन पहले किया जाता है, ताकि शिवरात्रि के दिन उपवास रखने वाले सभी शिव भक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर सकें।  इस मौके पर श्री अमरनाथ सेवा समिति के प्रधान सूरजभान मित्तल, सचिव इंद्रजीत चराया, कोषाध्यक्ष गोविंदराम सोमानी, संरक्षक सुरेंद्र कुमार नागपाल, संरक्षक विनोद कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंगला, प्रचार प्रभारी राजकुमार चुघ, प्रवक्ता विनय सिंगला, सह सचिव हैप्पी गुम्बर, भंडार व स्टोर प्रभारी प्रवीण गर्ग, सदस्य  रजत बंसल, कृष्ण लाल मदान, सतीश गर्ग, सनी जुनेजा, अनीश कुमार,भोला सिंह आदि उपस्थित है । अंत मे सचिव इन्द्रजीत चराया ने आये हुए सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए 8 मार्च महाशिवरात्रि वाले दिन रात्रि 7 बजे टाउन लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित सामूहिक आरती में भाग लेने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।