बच्चों को साल दर साल प्रमोट करने से राजस्थान की शिक्षा हो रही है खोखली – शर्मा

0
394

-राजस्थान द्वारा निजी शिक्षण संस्थाओं के साथ अपनाई जा रही दोहरी नीति का विरोध
हनुमानगढ़।
 एसआरएस शिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र शर्मा के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन से पहले संस्था के सभी सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की जिसके बाद निजी शिक्षण संस्थाओं के साथ अपनाई जा रही दोहरी नीति के विरूद्ध मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से राजस्थान सरकार द्वारा दोहरी नीति अपनाते हुए निजी विद्यालयों को नाजायज प्रताड़ित करने पर रोक लगाने की अपील की। इसमें मुख्य रूप से निम्न मांगे रखी गई जिसमें सत्र 2020-21 की आरटीई की पूर्नभरण राशि का नियम अनुसार शीघ्र अति शीघ्र भुगतान करवाने, कोरोना काल के कारण कक्षा पहली से नौवीं के शहरी क्षेत्र के स्कूलों को बंद करने का जो आदेश फरमाया है उसे वापस लेने, पहली से आठवीं बिना परीक्षा के प्रमोट करने के कारण शिक्षा का स्तर जो निरंतर गिर रहा है उस पर रोक लगाते हुए परीक्षा करवा कर ही बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किए जाने की मांग की। उन्होने कहा कि बच्चों को साल दर साल प्रमोट करने से राजस्थान की शिक्षा खोखली होती जा रही है जिस कारण बच्चों की परीक्षा करवाकर उन्हे अगली कक्षा में भेजने की मांग की है।  प्रतिनिधिमंडल में सुरेन्द्र चंन्द्र शर्मा, मास्टर फूल सिंह, भारत भूषण कौशिक, मलकीत सिंह मान, महावीर प्रसाद शर्मा, विवेक भार्गव, पवन शर्मा, गुरदीप सिंह, ओम साईं, राजेश मिड्ढा, गुरप्रीत सिंह, अशोक सुथार, राजेंद्र राठौड़, शिवपाल सिंह आदि  मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।