न्यूजीलैंड में मैच खेलते हुए भारतीय गेंदबाज की हुई मौत, देखें तस्वीर

5290
25863

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में धमाकेदार वनडे सीरीज जीतकर भारतीयों को बड़ी खुशी दी है। लेकिन इस खुशी के बाद उसी न्यूजीलैंड से एक बहुत बुरी खबर आई है कि, न्यूजीलैंड के एक क्रिकेट मैच में खेलते हुए भारतीय मूल के गेंदबाज की मौत हो गई है।

मैच के दौरान अचानक क्रिकेटर की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और देखते ही देखते वो जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। क्रिकेटर का नाम हरीश गंगाधरन है, जो ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की सेकेंड ग्रेड टीम के लिए खेलते थे।

33 वर्षीय गंगाधरन की मौत डुनेडिन के सनीवेल स्पोर्ट्स सेंटर पर खेले जा रहे मैच में मौत हुई। मैच में गंगाधरन दो ओवर गेंदबाजी कर चुके थे। आपको बता दें कि गंगाधरन टीम के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शुरुआत करते थे। गंगाधरन ग्रीन आइलैंड की तरफ से 6 सीजन से खेल रहे थे और वो भारत के कोच्चि के रहने वाले हैं, जो कि पांच साल पहले ही न्यूजीलैंड में जाकर बस गए थे।

न्यूजीलैंड के अखबारों में भी इस भारतीय मूल के क्रिकेटर की मौत की खबर प्रकाशित हुई है। ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के प्रेसिडेंट जॉन मोएल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि, मुझे इस हादसे का बहुत दुख है और मेरा दिल इस खबर की पुष्टि करने के दौरान टूटा हुआ है कि ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब के हरीश गंगाधरन को हर कोशिश के बाद भी बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें:
7 साल के बच्चे के आगे किया उसकी ही मां का बलात्कार, पढ़ें आपबीती
महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाने वाली हिंदू महासभा की पूजा पांडेय गिरफ्तार, देखें Video
PM मोदी के कारण की दोनों ने शादी लेकिन नहीं आए Acche Din, जानिए क्या है ये चर्चित मामला
भाभी जी श‍िल्पा श‍िंदे करने जा रही राजनीति में एंट्री!
UGC Net 2019: जून में इन तारीखों पर होगी परीक्षा, जानिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here