सर्जिकल स्ट्राइक पर सिन्हा का बयान- इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया तब इतने बैनर-पोस्टर नहीं लगे

0
324

नई दिल्ली: बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सर्जिकल स्ट्राइक को सेना के शौर्य का हिस्सा बताते हुए कहा कि पार्टी इस वोट बैंक बनाने की सोच रही है। जो ठीक नहीं है। उन्होंने का किसी के शौर्य को राजनीतिक के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

एक चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक का इतना प्रचार प्रसार क्यों किया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई तो पहले भी की जाती रही है। सर्जिकल स्ट्राइक तो रणनीति का हिस्सा रहे हैं।  सिन्हा कहा कि जब सेना की ओर से बयान जारी कर दिया गया है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो फिर बात वहीं खत्म हो जानी चाहिए लेकिन इसको लेकर इतनी राजनीति क्यों की जा रही है।

शत्रुघ्न ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुये कहा कि 1971 में जब इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बना दिया तब तो इतने पोस्टर बैनर नहीं लगाये गये थे। वाजपेयी जी के जमाने में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। ये तो राष्ट्रीय हित की बात है। इसके लिये सेना को सलाम लेकिन राजनीति बंद करें।

गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक का एक वीडियो जारी किया गया है जिस पर कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार ने ध्यान भटकाने के लिये ये वीडियो जारी कराया है। वहीं हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी के ‘शत्रु’ अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाने से नहीं चूके।

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं