इकोनॉमिक्स के पेपर में सैक्सी बातें लिखकर पास हुआ छात्र, जानिए क्या लिखा कॉपी में

0
522

गुजरात: शिक्षा के क्षेत्र में कई कमियां जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए जिम्मेदार है। उनमें से एक शिक्षक है। जो अपनी लापरवाही से बाज ही नहीं आते। अब ऐसा ही एक मामला गुजरात से आया है। जहां 12वीं बोर्ड की परीक्षा में एक छात्र की अश्लील भाषा ने उसे पासिंग मार्क्स दिला दिए।

इस छात्र ने अपने इकोनॉमिक्स के पेपर में सवालों के जवाब लिखने के बजाए अश्लील अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इस छात्र ने अपनी अश्लील कल्पनाएं भी परीक्षा की आन्सर शीट में लिख दीं। खबरों के मुताबिक छात्र ने अपनी आन्सर शीट में बॉलीवुड स्टार्स ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के साथ अपनी फैंटसी की बातें लिख डालीं। हैरानी की बात है यह सब अंड-बंड लिखने के बावजूद, छात्र को पासिंग मार्क्स (36 अंक) मिल गए। छात्र राजकोट का रहने वाला है।

मॉडरेटर के कॉपी चेक करने के बाद छात्र को फेलकर उसे कुल 14 अंक दिए गए। अपशब्द और अश्लील बातें लिखने के लिए उसके 22 अंक घटा दिए गए। वहीं जिस शिक्षक ने कॉपी चेक की थी उस पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बोर्ड के पूर्व सचिव ने कहा, “इस मामले में साफ पता लगता है कि पेपर चेक करने वाले शिक्षक ने कॉपी में लिखे गए उत्तर पढ़े ही नहीं थे।

ऐसी लापरवाही शिक्षा के स्तर को खराब कर सकता है।” वहीं गुजरात सेकेंड्री एंड हायर एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) के वाईस-चेयरमैन आर आर ठक्कर ने बताया कि इस साल एक हजार शिक्षकों, जिन्होंने 12वीं की जनरल स्ट्रीम के पेपर चेक करने में लापरवाही की थी उन सब पर कुल 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: मच्छर भगाने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 8,000 रुपये से भी कम

ऐसे ही 444 शिक्षकों, जिन्होंने 12वीं की साइन्स स्ट्रीम के पेपर्स चेक किए थे उन पर भी साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ठक्कर ने आगे कहा- “ज्यादातरगलतियां मार्क्स का टोटल करने में हुईं। कई बार ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब शिक्षकों ने उन छात्रों 49 अंक दे दिए जिन्होंने सिर्फ 18 अंक स्कोर किए, या फिर जिसने 40 अंक स्कोर किए उसे 81 अंक दे दिए गए। इस प्रकार की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सकती है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)