टेंपो गांव गांव गली मोहल्ले पहुंचाएंगे कोरोना जागरूकता संदेश

0
325

अधिशासी अधिकारी सिंह ने दिखाई हरी झंडी
संवाददाता भीलवाड़ा। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोविड -19 को महामारी घोषित किया हुआ है । राज्य सरकार द्वारा व्यक्तियों को कोविड -19 महामारी से बचाय , नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु समय – समय पर दिशा – निर्देश / गाईड लाईन जारी की गई है । वर्तमान में राज्य कोविड -19 के तहत पुनः तेजी से फैल रहे संकमण एवं तेज रफ्तार से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य रक्षा को निरन्तर बने हुये खतरे एवं संकमण से बचाव , नियंत्रण , उपचार के मध्यनजर महामारी के प्रसार की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने एवं सामान्य स्थिति बहाल करने को दृष्टिगत रखते हुये नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने राज्य सरकार के प्रोटोकॉल व गाइडलाइन कि सूचनाओं को आमजन तक पंहुचाने के उद्वेश्य से पालिका क्षेत्र में जागरूकता रथ गांव गांव गली मोहल्ले में जनता संदेश का प्रचार प्रसार करेगा। अधिशासी अधिकारी सिंह ने रविवार को पुराना बस स्टैंड पुलिस चौकी से जागरूकता टेंपो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वर्तमान कोरोना काल में लोगो के आर्थिक मजबूती प्रदान करने मे सहायक होगी। इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी शंभू सिंह, ओम प्रकाश कामड , वीरेंद्र , जमनेश जीनगर सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।