देश के किसानों पर थोपे गए काले कानूनों का जवाब आवाम वोट की चोट से देगी

0
292

हनुमानगढ़। पंचायती राज के चुनावो का प्रचार चरम पर है। उम्मीदवार लोगों से घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। मंगलवार को जिला परिषद के जोन 28 से डायरेक्टर पद के उम्मीदवार मनीष मक्कासर एवं पीलीबंगा पंचायत समिति ब्लॉक नंबर 13 से सदस्य के लिए विजय गोदारा के पक्ष में पीलीबंगा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी विनोद गोठपाल,किसान नेता डाॅ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,छात्र नेता अभिमन्यु पुनियां,पीलीबंगा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुभाष गोदारा,पीलीबंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश भाभूं,कांग्रेस नेता बालचंद ज्याणी,सरपंच प्रतिनिधि ललकार सिंह,कौर सिंह सैखौ ने डबली वास कुतुब,मलकोका,नूरपुरा,डबली वास मिड्ढा रोही 12 जेआरके भाभूं वाली ढाणी सहित जोन 28 के गांवों में सभाएं कर व घर घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सघन जनसंपर्क के दौरान आयोजित जन सभाओं को संबोधित करते हुए पीलीबंगा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी विनोद गोठपाल,किसान नेता डाॅ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,छात्र नेता अभिमन्यु पुनियां,पीलीबंगा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुभाष गोदारा,पीलीबंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश भाभूं,कांग्रेस नेता बालचंद ज्याणी सरपंच प्रतिनिधि ललकार सिंह,कौर सिंह सेखों,ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने गरीबों से रोटी, व्यापारियों से व्यापार, किसानों से जमीन छिनने का काम किया है। उन्होने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लम्बे समय से नौकरियों की किसी तरह की वैकन्सी नही निकाली है जिससे बेरोजगारों की संख्या बढती जा रही है। उन्होने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा देश की सरकार गांवों से बनती है मोदी सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा गत विधानसभा चुनावों मे देखने को मिल चुका है और इस बार ग्रामीण क्षेत्रों से भी कांग्रेस के हाथ के निशान पर मोहर लगाकर इलाके के लोग किसान विरोधी काले कानून ग्रामीण क्षेत्रों पर थोपे जाने का जवाब भाजपा को ग्रामीण एरिया के लोग देंगे और कांग्रेस के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। जनसभाओं में अनिल भाभूं,राकेश सहारण,विजय शर्मा,जसकरण सिंह,सिमरजीत सिंह,कुलदीप साहरण  एमपी सियाग,गजन सिंह,विजय रिणवा,सुल्तानराम,वीरूराम,संदीप गोदारा,महावीर सिहाग सहित भारी संख्या मे इलाकावासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।