Video: ब्राह्मणों पर दिए इस बयान के बाद क्यों लग रहा है राहुल गांधी राजस्थान का चुनाव हार गए ?

0
309

सोशल मीडिया से: भाजपा-कांग्रेस को जहां बागी नेताओं ने परेशान किया हुआ तो वहीं नेताओं की रैलियों में फिसलती जुबान ने सरदर्द बढ़ा दिया। कमलनाथ, राज बब्बर के बाद सीपी जोशी का एक वीडियो फेसबुक पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच चुका है। हालांकि बाद में सीपी जोशी ने अपने बयान पर माफी भी मांगी लेकिन फायदा कुछ खास नजर नहीं आया।

सीपी जोशी की वायरल होती वीडियो में उन्होंने कहा…. ‘इस देश में धर्म के बारे में कोई जानता है तो सिर्फ ब्राह्मण जानता है। उमा भारती लोधी समाज की हैं, वो हिंदू धर्म की बात करती हैं. साध्वी रितंभरा भी हिंदू धर्म की बात करती हैं। नरेंद्र मोदी भी किसी जाति के हैं, हिंदू धर्म की बात करते हैं। लेकिन ब्राह्मणों का ये काम नहीं है, 50 साल में इनकी अकल बाहर निकल गई है।’

ये वीडियो भाजपा मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया। जिसके बाद ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, आशा है उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा और जनता से माफी मांगेगे।

क्यों हुई इस वीडियो पर चर्चा तेज-
हर कोई जानता है कि देश की पुरानी परंपरा है यहां बयानों पर सत्ता पलटते हुए वक्त नहीं लगता। इसका ताजा उदाहरण साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव है जहां अय्यर के बयानों के बाद कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी। ऐसा केवल कांग्रेस के साथ ही नहीं बल्कि भाजपा के साथ भी बिहार चुनावों में हो चुका है।

इसलिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है कि कहीं सीपी जोशी के इस धर्म वाले बयान से कहीं राहुल गांधी राजस्थान का चुनाव न हार जाए। आपने सुना तो होगा जुबान से निकली बात और कमान से निकला तीर कभी वापस नहीं आता है। बस वैसा सा हाल इन दिनों कांग्रेस के नेताओं ने जारी रखा हुआ। वहीं भाजपा इन मुद्दों को भुनाने की पूरी कोशिश में जुटी हुई है।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं