Amazon Echo Show 5 भारत में लॉन्च, जानिए क्यों है खास और कीमत

0
623

अमेजॉन ने भारत में Amazon Echo Show 5 को लॉन्च किया है। कंपनी ने Amazon Echo Show 5 की कीमत 8,999 रुपये रखी है और इसकी बिक्री 18 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक इस स्मार्ट स्पीकर को दो कलर ऑप्शन- वाइट और ब्लैक में खरीद पाएंगे।

कंपनी का मानना है कि Amazon Echo Show 5 बहुत हद तक 22,999 रुपये की कीमत वाले Amazon Echo Show की तरह ही है। Echo5 लाइन-अप के इस नए प्रोडक्ट में 5.5-इंच 960×480-पिक्सल स्क्रीन, एक 1 मेगापिक्सल कैमरा और एक सिंगल फुल-रेंज 1.65-इंच स्पीकर दिया गया है। Echo Show 5 में प्राइवेसी का खासतौर पर ख्याल रखा गया है। इसमें फिजिकल शटर के जरिए फ्रंट कैमरा और बटन के जरिए माइक्रोफोन को बंद किया जा सकता है।

आपको बता दें, Amazon Echo Show 5 को म्यूजिक स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो के टीवी शो और मूवीज, कॉम्पैटिब स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करने और ऐसे कई काम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. कई Alexa स्किल्स को भी ऐक्टिवेट किया जा सकता है।

Echo Show 5 में एक MediaTek MT8163 चिपसेट दिया गया है और इसे Wi-Fi के जरिए इंटरनेट से कनेक्ट ककिया जा सकता है। यहां स्पीकर ब्लूटूथ इनेबल्ड है। ऐसे में इसे रेगुलर वायरलेस स्पीकर की तरह किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:
8 हजार मेहमानों को दिया न्योता लेकिन PM मोदी के परिवार को नहीं बुलाया, जानिए क्यों
स्मृति, गडकरी, सुप्रियो, महेश शर्मा सहित इन नेताओं को किया फोन, देखें लिस्ट
घरेलू प्रदूषण ले रहा है आपकी जान
8 हजार मेहमानों के स्वागत के लिए यूं हो रही है राष्ट्रपति भवन में तैयारियां, जानिए क्या-क्या है खास
सेल्फी लेने के बहाने जेबकतरों ने 10 कांग्रेस नेताओं की जेब काटी, जानिए पूरा मामला

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं