Noise Fit Evolve 4 Smart watch : नॉयज कंपनी ने अपनी न्यू स्मार्ट वॉच ‘नॉयजफिट इवॉल्व 4’ (Noise Fit Evolve 4) लॉन्च कर दी है। कंपनी ने की इस वॉच में कई सारे काम के फीचर्स दिए हैं। शानदार शर्कुलर डिजाइन की इस वॉच में ऐप्स के लिए डिस्प्ले भी दी गई है।

अगर आप फिटनेस को लेकर जुनूनी हैं तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए है। इसमें हार्ट रेट ऐप दिया गया है। इस स्मार्टवॉच के जरिए आप मेसेज करने और कॉल करने के अलावा कई और काम भी कर सकते हैं। इस वॉच की बैटरी 7 दिनों तक चलती है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। कंपनी ने इस वॉच की कीमत कंपनी ने 3,999 रुपये रखी है।

यह तीन कलर ऑप्शन में तैयार की गई है। यह वॉच स्पेस ब्लू, क्लासिक ब्लैक और मेटैलिक स्ट्रेप वाले एलीट ब्लैक कलर ऑप्शन में आती है। कंपनी की इस वॉच की सेल 22 नवंबर दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। कंपनी की ऑफिसियल साइट से वॉच खरीदने पर शुरुआती 500 यूजर्स को कंपनी 500 रुपये डिस्काउंट भी देगी।

फीर्चस और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस ऑफर कर रही है, जिसे यूजर अपने मूड और स्टाइल के हिसाब से सेट कर सकते हैं। नॉइज की यह नई वॉच टू सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट करने वाली ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस है। 1.46 इंच की इस वॉच में ऑल्वेज ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। वॉच का यूजर इंटरफेस काफी शानदार है। इसमें आपको फंक्शनल क्राउन और पुश बटन भी देखने को मिलता है।

हेल्थ और फिटनेस के लिए इसमें 24 हॉवर्स हॉर्ट रेट मॉनिटर, SPO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट और फीमेल साइकिल ट्रैकर दिया गया है। वॉच में दी गई बैटरी काफी पावरफुल है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चलती है।

वॉच में दिए गए दूसरे फीचर्स में नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वेदर अपडेट्स, रिमाइंडर्स, अलार्म, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल के साथ बिल्ट-इन कैल्कुलेटर भी दिया गया। इसके अलावा वॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए कंपनी इस वॉच में इमर्जेंसी SOS फीचर भी दे रही है। इस वॉच को ऐंड्रॉयड और IOS डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : इम्फाल एयरपोर्ट पर दिखा UFO, भारतीय वायुसेना ने खोज में लगाए 2 राफेल फाइटर जेट्स

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।