भाजपा विधायक पर रेप का आरोप : आत्मदाह का प्रयास के बाद आज पीडिता के पिता की मौत

गृह मंत्रालय ने दिए जाँच के आदेश

0
507

उन्नाव : विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (भाजपा) की बढ़ रहीं है मुसीबते। विधायक और विधायक के भाई पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगे है, मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले पीडिता के पिता की आज मौत हो गयी है,जो उन्नाव के जेल में बंदी थे। पांच दिन पहले पीडिता के पिता को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के परिजनों ने न्यायलय में लंबित चल रहे मुकदमे को वापस लेने से इंकार करने उन्हें बुरी तरह से पीट कर अधमरा कर दिया था।

जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने पीड़ित परिवार खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था, वहीँ बहुत दबाव के बाद भी किशोरी की मां की तरफ से की गयी शिकायत में विधायक के भाई का नाम पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किया गया।जिसके विरोध में किशोरी और उसका परिवार रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सामूहिक आत्मदाह करने के लिए गए थे । उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया की विधायक के दबाव में कारण उनका इलाज भी सही से नहीं होने दिया गया। साथ मेडिलक जाँच में भी फेरबदल की कोशिश की गयी।

विदित हो की जेल में बंद किशोरी के पिता की कल रात अचानक तबियत बिगड़ने से जेल के जिला अस्पताल में सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गयी , मृतक के शरीर पर गहरे चोटों के निशान पाये गये है। जिसके बाद जेल प्रबंधक ने पीडिता के माँ को पत्र के माध्यम से सूचित किया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी रवि कुमार एनजी को घटना की तत्काल जाँच करने के लिए माखी पहुचने के निर्देश दिया। इस घटना में विधायक के परिजनों और जेल प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद लग रही है। लोगों का कहना है की पीड़ित परिवार पर मुक़दमा दर्ज करने वाले विधायक के रिश्तेदार है और उनका नाम राजकुमार सिंह बताया जा रहा है, राजकुमार सिंह के पास हीं जेल में राशन आपूर्ति के ठेका भी है। क्योंकि पीडिता के पिता के तबियत ख़राब होने के पहले ठेकेदार राजकुमार जले में गये थे और साथ हीं वहां के अधिकारीयों से उनकी बातचीत भी हुई थी।

उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने मांगी रिपोर्ट
स्थानीय विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता की संदिग्ध अवस्था में उन्नाव जेल में हुई मौत के मामला के प्रकाश में आने से उत्तर प्रदेश शासन को झटका दे दिया है । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह विभाग ने जेल व जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट की मांग की है। गृह प्रमुख सचिव अरविंद कुमार ने इस संबंध में डीजी जेल और जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।जिला अस्पताल के डॉक्टर अतुल ने प्रेस को बताया कि मृतक को विगत रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनके पेट में लगातार दर्द और उल्टी की शिकायत थी, जिसके वजह से आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खबर के अनुसार, विधायक ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है, वहीं पुलिस ने बताया है कि पीड़िता ने विधायक के भाई पर आरोप लगाए है और तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

CGW2018 भारत को मिल रही है लगातार बढ़त, ताज़ा उपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें