Video: मेडल गंगा में बहाने के लिए पहलवान हरिद्वार रवाना, 1 जून को होगा देशव्यापी प्रदर्शन

1
664

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान मंगलवार शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करेंगे। इसके लिए हरिद्वार रवाना हो गए हैं। ये पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

धरना दे रहे पहलवानों ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मेडल्स गंगा में प्रवाहित करने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। साक्षी ने लिखा- हमने पवित्रता से इन मेडल को हासिल किया था। इन मेडल को पहनाकर तेज सफेदी वाला तंत्र सिर्फ अपना प्रचार करता है। फिर हमारा शोषण करता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को नहीं लौटाएंगे, क्योंकि उन्होंने हमारी कोई सुध नहीं ली।

हरिद्वार पुलिस पहलवानों को नहीं रोकेगी
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर वे अपने पदक गंगा में विसर्जित करने आ रहे हैं तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे न ही मुझे अपने वरिष्ठ अधिकारियों से ऐसा कोई निर्देश मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

कैसे खत्म हुआ था पहलवानों का विरोध प्रदर्शन
28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन वाले पहलवान नई संसद की ओर कूच कर रहे थे। नए संसद भवन की ओर कूच करने से रोके जाने पर विनेश फोगाट, उनकी बहन संगीता फोगट और अन्य पहलवानों ने सुरक्षा बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद तनाव बढ़ गया।

इसके कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस अधिकारियों में धक्का-मुक्की हुई। जब वे धरना देने के लिए सड़क पर बैठ गए तो उन्हें घसीटकर ले जाया गया और पुलिस वैन में डाल दिया गया। इस दौरान साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और उनके समर्थकों सहित सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें अलग-अलग थानों में रखा गया। हालांकि कुछ देर में उन्हें छोड़ दिया गया।

इंडिया गेट पर आमरण अनशन
पहलवानों के मुताबिक, गंगा में मेडल बहाने के बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. आज (30 मई) संयुक्त किसान मोर्चा और पहलवानों के बीच बैठक हुई, जिसमें बजरंग पूनिया ने पहलवानों का प्रतिनिधित्व किया। संयुक्त किसान मोर्चा ने यह आश्वासन दिया कि जब तक इन पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता बृजभूषण सिंह गिरफ्तार नहीं होते संघर्ष जारी रहेगा। वहीं बजरंग पूनिया ने भी साथ चलने और जो भी फैसला किसान मोर्चा लेगा उसको मानने को लेकर सहमति जताई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.