नहीं रहे Cut+Copy+Paste कमांड के जनक लैरी टेस्लर, जानिए उनके बारें में सबकुछ

0
780

कट, कॉपी, पेस्ट, फाइंड और रिप्लेस (Cut+Copy+Paste+Find+Replace) कमांड के आविष्कारक और मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर (Larry Tesler) नहीं रहे। उनका 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर (Xerox Palo Alto Research Center) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। टेस्लर जेरॉक्स के पूर्व शोधकर्ता रह चुके हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट टेस्लर ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन में विशेषज्ञता प्राप्त थे। उन्होंने अमेजॉन, ऐप्पल, याहू और जेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर में अपने कौशल का हुनर दिखाया। सिलिकॉन वैली में कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि टेस्लर ने ‘कट, कॉपी और पेस्ट’ के विचार का निर्माण कर कंप्यूटर से सभी को जोड़ने का काम किया।

कट एंड पेस्ट कमांड कथित रूप से पुराने समय के संपादन से प्रेरित था। इसमें वास्तव में लेख के कुछ हिस्सों को काटकर और उन्हें दूसरी जगह पर चिपका दिया जाता था। 1983 में इसे लिसा कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर में शामिल किया, लेकिन कमांड को एप्पल द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था। लैरी टेस्लर ने मुख्य वैज्ञानिक के रूप में एप्पल में 17 साल तक काम किया। उन्होंने एक शिक्षा स्टार्टअप की स्थापना की और अमेजॉन और याहू में यूजर एक्सपीरियंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।