कौन है साधु टीएल वासवानी? जिनकी याद में 25 नवंबर को UP में मना ‘नो नॉन-वेज डे’

25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती है। जिस वजह से प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है कि इस इस दिन प्रदेश भर में मांस की बिक्री नहीं होगी।

0
314

उत्तर प्रदेश शासन ने एक अनोखा फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है। कल यानी 25 नवंबर 2023 पूरे दिन देश में चर्चा का विषय रहा। दरअसल, योगी सरकार ने घोषणा की थी कि 25 नवंबर 2023 को प्रदेश में ‘नो नॉन-वेज डे’ मनाया जाएगा। मतलब कि 25 नवंबर यानी शनिवार को प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रहेंगे।

25 नवंबर को साधु टीएल वासवानी की जयंती है। जिस वजह से प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है कि इस इस दिन प्रदेश भर में मांस की बिक्री नहीं होगी। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ऑर्डर जारी करते हुए 25 नवंबर को नो नॉनवेज डे घोषित किया।

विशेष सचिव ने यूपी के सभी मंडल आयुक्त, नगर आयुक्त और जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व और साधु टी एल वासवानी की जयंती पर प्रदेश भर में सभी मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखे जाएं. इसे मांस रहित दिवस घोषित किया गया है।

कौन है साधु टीएल वासवानी?
हैदराबाद सिंध (पाकिस्तान) में जन्मे साधु थानवरदास लीलाराम वासवानी एक भारतीय शिक्षाविद् थे, जिन्होंने शिक्षा में मीरा आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने हैदराबाद, सिंध (पाकिस्तान) में सेंट मीरा स्कूल की स्थापना की। विभाजन के बाद वह पुणे चले गए. उनके जीवन और शिक्षण को समर्पित एक संग्रहालय, दर्शन संग्रहालय, 2011 में पुणे में खोला गया था। मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने 1899 में बम्बई विश्वविद्यालय से बी.ए. किया और फिर 1902 में बॉम्बे विश्वविद्यालय से एम.ए. की डिग्री भी हासिल की। इसके बाद उन्होंने अपनी मां से अपना जीवन भगवान और मनुष्य की सेवा में समर्पित करने की अनुमति मांगी।

कहा जाता है कि उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा जीवन में सफल हो। इसके चलते वासवानी अपने अल्मा मेटर, यूनियन अकादमी में शिक्षण कार्य करने के लिए सहमत हो गए। उनकी मां ने उनकी शादी करना चाहती थी लेकिन वासवानी ने ब्रह्मचारी बने रहने और कभी शादी नहीं करने की कसम खाई। वासवानी ने जल्द ही कलकत्ता (अब कोलकाता) के मेट्रोपॉलिटन कॉलेज में इतिहास और दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में एक पद स्वीकार कर लिया. यहां में वासवानी अपने गुरु, प्रोमोथोलाल सेन मिले, जिन्हें नालुदा कहा जाता था।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।