भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमित मिला, शहर के साथ सीमाएं बंद करने में जुटा प्रशासन

0
1459

भीलवाड़ा: राजस्थान में कोरोनावायरस के एक और मामला सामने आया है। भीलवाड़ा में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर कोरोना से संक्रमित मिले हैं। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग के बाद भीलवाड़ा के हालात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं, इसलिए भीलवाड़ा के बॉर्डर सील करने की बात कही गई है।

जानकारी मिलने से पहले वे कई मरीजों से भी मिले, इस वजह से सभी की स्क्रीनिग की जा रही है। संक्रमित डॉक्टर ने वीडियो जारी कर बताया कि वे स्वस्थ हैं और अपनी बीमारी का उपचार एमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ले रहे हैं। वहीं, भीलावाड़ा में सभी मार्केट बंद करने के लिए भी लोगों को सूचित किया जा रहा है और जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र के सभी पांचों थाना क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कर्फ्यू लगा दिया है। भीलवाड़ा शहर के एक निजी चिकित्सालय के 3 डॉक्टर सहित 22 कर्मियों के कोरोना संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन आईसीयू वार्ड में 25 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इनमें से एक चिकित्सक के सैंपल की जांच उदयपुर लैब ने अवेटिंग मानते हुए पुणे भेजी थी। इसके साथ ही 14 लोगों के सैंपल जयपुर भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग ने भीलवाड़ा शहर के 80 हजार मकानों में 300 टीमों के माध्यम से घर-घर सर्वे भी शुरू किया है। इसमें प्रमुख रूप से उस निजी चिकित्सालय में पिछले 15 दिन में जाने की जानकारी मांगी जा रही है।

बता दें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। खबर है कि बॉलीवुड की गायिका कनिका कपूर को कोरोना वायरस हो गया है। वह पिछले दिनों लंदन से लौटी थी। इसके बाद उन्होंने लखनऊ की एक पार्टी में शिरकत की थी जिसमें वसुंधरा राजे के बेटे भी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।